सर्द मौसम का असर सिर्फ स्किन पर ही नहीं दिखता बल्कि होंठों पर भी दिखता है। इस मौसम में होंठों पर ड्राईनेस बढ़ जाती है और होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। मौसम बदलने से होंठों का रंग बदलने लगता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके होंठ पूरे साल काले रहते हैं। होंठों के काला होने का कारण प्रदूषण, डिहाइड्रेशन, सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, स्मोकिंग, पानी का कम सेवन,दवाईयों का अधिक सेवन और खराब कॉस्मेटिक प्रोड्कट का इस्तेमाल करने से होंठों का रंग काला होने लगता है।

होंठों का कालापन अगर सर्द मौसम में हो रहा है तो आप कुछ घरेलू लिप बाम का इस्तेमाल करके आसानी से अपने होंठों का कालापन दूर कर सकते हैं। होंठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए घर के बनाए हुए कुछ प्रोडक्ट बेहद असरदार साबित होते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दी में होंठों का कालापन दूर करने के लिए कौन-कौन से घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेचुरल तरीके से करें होंठों को एक्सफोलिएट

होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप शहद और चीनी के स्क्रब का करें इस्तेमाल। होंठों पर डेड सेल्स जमा हो जाते हैं जो होंठों के कालापन का कारण बनते हैं। होंठों का कालापन दूर करने में शहद और चीनी का स्क्रब बेहद असरदार साबित होता है।

इस स्क्रब को बनाने के लिए आप एक चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच शहद लें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। ये स्क्रब होंठों की डेड स्किन को निकालेगा और होंठों का कालापन दूर करेगा। चीनी में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो होठों को कंडीशन करता है और पर्यावरण के टॉक्सिन से बचाता है।

गुलाब की पत्तियों से करें कालापन दूर

होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल दूध के साथ करें। दूध और गुलाब की पंखुड़ियां दोनों ही नेचुरल मॉइश्चराइजर हैं। इसका इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठ सॉफ्ट और गुलाबी दिखते हैं। होंठों का कालापन दूर होता है और होंठों को पोषण मिलता है। इस नेचुरल बाम को बनाने के लिए आप रात में 5-6 गुलाब की पत्तियों को आधा कप दूध में भिगो दें। सुबह इन पत्तियों को दूध से छान लें और उन्हें मैश करके पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और होंठों की मसाज करें। इसका इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठों का कालापन दूर होता है।

मलाई और चीनी से करें होंठों का कालापन दूर

होंठों का कालापन दूर करने के लिए आधा चम्मच मलाई में 1 चौथाई चम्मच शुगर और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और होंठों पर लगाएं। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से होंठों का कालापन दूर होगा।