सर्दी का मौसम स्किन पर सबसे पहले असर करता है। इस मौसम में सर्द हवाएं स्किन की सारी रंगत छीन लेती हैं। इस मौसम में स्किन पर ड्राईनेस बढ़ने से चेहरे पर खुजली होने लगती है और चेहरा शुष्क हो जाता है और झुर्रियां दिखने लगती हैं। इस मौसम में नॉर्मल स्किन केयर प्रोडक्ट बिल्कुल भी चेहरे पर असर नहीं करते। सर्दी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए स्किन की सही तरीके से देखभाल करना जरूरी है। सर्दी में आप कॉस्मेटिक स्किन केयर प्रोडक्ट पर ज्यादा भरोसा करेंगी तो आपकी स्किन पर उनका साइड इफेक्ट होने का खतर बढ़ सकता है।
इस मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए और स्किन पर दिखने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए नारियल तेल बेहद असरदार साबित होता है। औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल स्किन पर दवाई की तरह असर करता है। नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की इलास्टिसिटी को मेंटेन करने का काम करते हैं।
विटामिन ई और विटामिन ए से भरपूर ये तेल स्किन को फ्री रेडिकल से बचाता हैं।
सर्दी में अगर रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाकर सोएं तो स्किन जवान और खूबसूरत दिखेगी। आइए जानते हैं कि सर्दी में स्किन की ड्राईनेस और झुर्रियों को दूर करने के लिए नारियल तेल का कैसे इस्तेमाल करें।
चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल
झु्र्रियां कम करने के लिए आप नारियल तेल की कुछ बूंदें हथेली पर लें और उससे चेहरे पर 10-15 मिनट तक मसाज करें। इस तेल का इस्तेमाल अगर रोजाना रात को सोने से पहले किया जाए तो आसानी से चेहरे की झुर्रियों को दूर किया जा सकता है।
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप नारियल तेल के साथ आरंडी के तेल को मिक्स करके लगाएं। दो से तीन बूंदे नारियल तेल लें और उसमें बराबर मात्रा में आरंडी का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। इस तेल से चेहरे की मसाज करें। रेगुलर मसाज करने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन दूर होंगी।
ड्राईनेस दूर करने के लिए नारियल तेल कैसे लगाएं
सर्दी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप एक बाउल लें और उसमें एक चम्मच नारियल तेल,आधा चम्मच नींबू का रस,आधा चम्मच दही लें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश कर लें। हफ्ते में एक से दो बार इस पेस्ट को लगाने से चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी।