Hacks for cleaning kitchen box: किचन में रखें प्लास्टिक के डिब्बे समय के साथ गंदे होने लगते हैं। दरअसल, रोज इस्तेमाल होने वाले तेल और मसाले के कण किचन के डिब्बों से चिपकने लगते हैं और समय के साथ इनका रंग भी बदरंग हो जाता है। ऐसे में समय समय पर इनकी सफाई जरूरी है जिसके लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। आप प्लास्टिक के डिब्बों को स्क्रब करने के साथ इन टिप्स की मदद से भी साफ कर सकते हैं जो बेहद कारगर हैं और लंबे समय में काम आते हैं। आइए, जानते हैं प्लास्टिक के डिब्बे को कैसे साफ करें।
प्लास्टिक के डिब्बे को कैसे साफ करें-Best home hacks for cleaning kitchen box
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आपके डिब्बों की रंगत बदल सकता है। इसके लिए आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर स्क्रबर की मदद से इन डिब्बों को स्क्रब करें। थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से इन प्लास्टिक के डिब्बों को साफ कर लें। हर 15 दिन या महीने पर ये काम करें, जिससे आपके डिब्बे साफ रहेंगे।
नींबू और गर्म पानी
गर्म पानी करें और इसमें नींबू का रस मिला लें। इसमें थोड़ा सा साबुन का पानी मिलाएं और इस तरह से एक गाढ़ा लिक्विड तैयार कर लें। फिर आप इससे डिब्बों को स्क्रब करके साफ करें। जब ये साफ हो जाए को गीले कपड़े की मदद से आप प्लास्टिक के डिब्बों को पूरी तरह से साफ करें। इसके बाद एक बार फिर से इन डिब्बों को गीले कपड़े से साफ करें और ये चमक जाएंगे।
सिरके का इस्तेमाल करें
प्लास्टिक के डिब्बों को आप सिरके की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि सिरके में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें। इसके बाद गीले कपड़े से इसे फिर साफ कर लें। इस प्रकार से आप सिरके की मदद से इन डिब्बों की अच्छी तरह से सफाई कर सकते हैं। तो इन टिप्स की मदद से आप आसानी से इन डिब्बों को साफ कर सकते हैं।