सर्दी का मौसम आ चुका है। इस मौसम में ठंडी हवाएं ना सिर्फ बॉडी को ठंडा करती हैं बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंचाती हैं। ठंड का मौसम स्किन को रूखा,बेजान और सूखा पापड़ की तरह बना देता है। इस मौसम में स्किन पर रेशेज आने लगती हैं और स्किन पर एलर्जी तक होने लगती है। ठंड में गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल भी स्किन की सारी रंगत छीन लेता है। गर्म पानी से नहाने से या फिर गर्म पानी का ज्यादा यूज करने से स्किन से नेचुरल ऑयल निकल जाता है और स्किन रूखी होने लगती है।
इस मौसम में स्किन को ड्राई और रुखा होने से बचाने के लिए नहाने के पानी पर ध्यान दें। ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें। गर्म कपड़ों से स्किन को घिसने से बचाना बेहद जरूरी है, वरना स्किन में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सर्दी में बार-बार चेहरे पर साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करने से भी स्किन में ड्राईनेस बढ़ने लगती है।
सर्दी में स्किन की ड्राईनेस आपके चेहरे को बूढ़ा जाहिर करने लगती है। चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। ऐसे में आप भी स्किन की ड्राईनेस को दूर करना चाहते हैं तो फलों के फेस मास्क का इस्तेमाल करें। कुछ फ्रूट मास्क का इस्तेमाल करके आप स्किन की रंगत में निखार ला सकते हैं और स्किन की ड्राईनेस भी दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फ्रूट मास्क हैं जिनका इस्तेमाल करके आप स्किन की ड्राईनेस को दूर कर सकते हैं।
केले और दही का फेस मास्क कैसे तैयार करें
केला और दही दोनों जितना सेहत के लिए फायदेमंद हैं उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं। ये दोनों फूड बॉडी से लेकर स्किन तक को हाइड्रेट रखते हैं। केले में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन (ए,बी,बी6), आयरन, कैल्शियम, मैगनिशयम, पोटैशियम पाया जाता है जो बॉडी को हेल्दी रखता है। इतने पोषक तत्वों से भरपूर केला का इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाए तो स्किन को पोषण मिलता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। केले के साथ दही का इस्तेमाल स्किन की ड्राईनेस को दूर करने में जादुई असर करता है। स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए ये बेहतरीन मास्क है।
केले और दही का फेस मास्क कैसे लगाएं
केले और दही का फेस मास्क को बनाने के लिए आधे केले के साथ 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें आपका पैक तैयार है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
पपीते का फेस मास्क
पपीता सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही स्किन पर भी असरदार है। इसका सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है साथ ही स्किन भी हाइड्रेट रहती है। पपीते में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कैल्शियम, विटामिन बी1, विटामिन बी3, विटामिन बी5, विटामिन ई, और विटामिन के जैसे पोषक पाए जाते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं। पपीते के पोषक तत्व स्किन को हाइड्रेट रखते हैं।
पपीते का फेस मास्क कैसे तैयार करें
पपीते में मौजूद पोषक तत्व स्किन को हाइड्रेट रखने में असरदार साबित होते हैं। पपीते का फेस मास्क बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ले और उसको बारीक कर लें। अब इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। तैयार पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और सादे पानी से चेहरे को वॉश कर लें।