चेहरे हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का आईना है जिसे खूबसूरत और दिलकश बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। चेहरे की खूबसूरती के लिए कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट कराते हैं,महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है और चेहरे की बाहरी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। चेहरा खूबसूरत दिखता है तो हमार कॉन्फिडेंस हाई रहता है और हम और भी ज्यादा अट्रेक्टिव दिखते हैं।

लेकिन जिंदगी की मसरूफियत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हम घर और ऑफिस के कामों में खुद को भूलते जा रहे हैं और अपनी स्किन को पूरी तरह नज़रअंदाज करते जा रहे हैं। लापरवाही का नतीजा चेहरे पर डस्ट और गंदगी के रूप में दिखता है। अगर समय रहते स्किन की सफाई नहीं की जाए तो ये डस्ट चेहरे पर कील मुहांसों में तबदील हो जाता है और चेहरा खराब दिखता है।

चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बेसन और शहद का पैक बेहद असरदार साबित होता है। बेसन का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की टैनिंग रिमूव होती है और स्किन पर किसी तरह का इंफेक्शन नहीं होता। बेसन का इस्तेमाल स्किन पोर्स को बंद करता है और चेहरे में गंदगी को जमा नहीं होने देता। बेसन के साथ अगर शहद मिलाकर पैक लगाया जाए तो स्किन बेहतरीन तरीके से एक्सफोलिएट होती है।

शहद स्किन पोर्स को साफ करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करता है। स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए शहद और बेसन का पैक बेहद असरदार साबित होता है। ये पैक ड्राई स्किन को दूर करता है और स्किन को मॉइश्चराइज रखता है। आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें और किस तरह इस्तेमाल करें।

सामग्री

बेसन
शहद

बेसन और शहद का पैक कैसे तैयार करें

बेसन का पैक बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें दो से तीन चम्मच बेसन के डाले। अब दो चम्मच शहद लें और बेसन में मिक्स कर दें। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक तब तक लगाएं जब तक की वो सूख नहीं जाएं।

20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें। पानी से चेहरा वॉश करने के बाद चेहरे को कॉटन या सॉफ्ट टॉवल से साफ करें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें चेहरे की सारी गंदगी दूर होगी,चेहरे का रंग निखरेगा और स्किन बेबी पिंक और सॉफ्ट दिखेगी।