गर्मियों में बालों को प्रदूषण और धूप से बचाए रखना बेहद जरूरी होता है। ये बालों को कमजोर तो बनाते ही हैं साथ ही उनकी चमक और खूबसूरती भी छीन लेते हैं। ऐसे में बालों की खास देखभाल बेहद जरूरी है। बालों की देखभाल के लिए तीन चीजें बेहद जरूरी होती हैं – ऑयलिंग, शैंपू और कंडीशनिंग। कंडीशनर बालों को नम और चमकदार बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में ढेर सारे कंडीशनर उपलब्ध हैं लेकिन उनमें इस्तेमाल किए गए केमिकल्स आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू कंडीशनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको घरेलू कंडीशनर्स बनाने के उपायों के बारे में बताने वाले हैं।

घरेलू कंडीशनर्स बनाने के उपाय –

शहद और नारियल के तेल के इस्तेमाल से – एक चम्मच शुद्ध नारियल का तेल, एक चम्मच शहद, दो चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल को एक कटोरे में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस कंडीशनर को शैम्पू करने के बाद बालों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें। उसके बाद पानी से बाल धो लें।

एलोवेरा के इस्तेमाल से – एलोवेरा बालों की चमक के लिए जरूरी होता है। इसकी मदद से कंडीशनर बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और कम से कम 4 चम्मच एलोवेरा जेल को एक कटोरे में मिला लें। इसे शैम्पू करने के बाद बालों पर 5 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें।

केले के इस्तेमाल से – खराब बालों को ठीक करने में केला बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक केला, तीन चम्मच शहद, तीन चम्मच दूध, तीन चम्मच ऑलिव ऑयल और एक अंडा लेकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर 15-30 मिनट तक लगाएं उसके बाद धो लें।

अंडे के इस्तेमाल से – अंडा बालों में चमक लाने में मददगार होता है। इसे बनाने के लिए दो अंडों को फेंटकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इसके बाद बालों को शैम्पू करके फेंटे हुए अंडे को बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से बाल धो लें।

दही के इस्तेमाल से – दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में एक अंडा फेंटकर उसमें 6 चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण से बालों पर मसाज करें और बालों को ढक लें। इसे 15-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। उसके बाद साधारण पानी से बालों को धो लें।