Kriti Kharbanda Beauty Tips, Hair Care, Makeup, Products, Photos, Images: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा को पहली बार राज़: रिबूट में इमरान हाशमी के साथ देखा गया था। कृति खरबंदा ना सिर्फ फिट हैं बल्कि उनकी स्किन भी काफी खूबसूरत और ग्लोइंग है। अपने प्रोफेशन के कारण एक्टर्स को अपनी फिटनेस, स्किन और बालों का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। हालही में कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कैसे अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं और स्किन के लिए क्या करती हैं जिससे उनकी स्किन में ग्लो आता है। यदि आप भी कृति खरबंदा की तरह स्किन चाहती हैं तो उनके बताएं टिप्स को जरूर फॉलो करें। ये टिप्स आपकी स्किन की ग्लो बढ़ाने में मदद करेंगे।
कृति खरबंदा ने बताया कि, “मैं हर सुबह, अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करती हूं। मैं सनस्क्रीन लगाती हूं। इसके अलावा दिन में एक बार तो जरूर मैं फेस वॉश करती हूं। मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि अधिक फेस वॉश ना करूं। इतना वॉश करूं जितने में पोर्स में मौजूद गंदगी निकल जाए। इतना ही नहीं मैं सोने से पहले मेकअप हटाना कभी भी नहीं भूलती हूं। मेकअप के साथ सोना स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक है, इसलिए मैं कोशिश करती हूं कि ऐसा ना करूं। इसके अलावा मैं नाइट सीरम और लिप बाम लगाना भी नहीं भूलती हूं।”
कृति ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उन्हें मस्कारा लगाना बेहद पसंद है। इसके अलावा कृति को फेस पर बाल आना बिल्कुल पसंद नहीं है, इसलिए वह पोनीटेल करती हैं।
कौन है कृति खरबंदा की ब्यूटी आयकन: कृति खरबंदा ने बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स हैं, क्योंकि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान मिली है।
कृति बाहर जानें से पहले अपने बैग में क्या ब्यूटी प्रोडक्ट्स रखती हैं?
हैंड सैनेटाइजर, हैंड मॉइश्चराइजर, मस्कारा, लिप बाम और सनग्लासेज।
कृति खरबंदा की हेयर केयर टिप्स: कृति ने बताया कि वह बालों के लिए हेयर मास्क लगाती हैं। वह हर दूसरे दिन बालों को धोती हैं ताकि केमिकल्स निकल जाएं। इसके अलावा वह बालों और स्कैल्प पर अंडे का मास्क लगाती हैं और सप्ताह में एक बार ऑयलिंग करती हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)