फैशन और स्टाइल के मामले में करीना कपूर खान का कोई जवाब नहीं है और इस बात से कोई इनकार भी नहीं कर सकता है। अपनी स्टाइलिंग और कपड़ों के कारण करीना कपूर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। 38 साल की करीना ने हालही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की बोहो ड्रेस पहन रखी है। इस ड्रेस की कीमत 1,14,068 रुपये है। उन्होंने यह ड्रेस एक रियलिटी शो के दौरान पहना था।
हालही में करीना ने एक ब्लैक कलर की बोहो ड्रेस में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है। डांस इंडिया डांस रियलिटी शो के प्री-फिनाले के लिए, करीना ने अल्ट्रा-ग्लैमरस ब्लैक ड्रेस पहनी। करीना ने इस ब्लैक बोहो ड्रेस के साथ गले की माला भी पहनी हुई थी। इस ग्लैमरस ड्रेस को सिल्विया टेरासी लेबल द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
बता दें कि करीना ने इस ड्रेस के साथ आम्रपाली ज्वेलर्स के ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वेलरी पहनें हुए हैं और साथ में काले रंग की सैंडल भी पेयर कर रखा है। मिक्की कॉन्ट्रैक्टर ने उनका स्टनिंग मेकअप किया। मेकअप की बात करें तो करीना को बोल्ड लुक दिया गया है। उन्होंने ने ब्लैक स्मोकी आईशैडो लगा रखा है और साथ में बिल्कुल न्यूड लिपस्टिक। उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर झुका रखा था और उसमें वह एक कुल बॉस की तरह लग रही हैं।
करीना के इस लुक को देखने के बाद उनके फैन्स ने इंस्टाग्राम पर उनकी जमकर तारीफ की है। किसी ने “इम्प्रेसिव मेकअप” लिखकर कमेंट किया है तो किसी ने “आई एम योर बिग फैन” लिखकर कमेंट किया है।
करीना अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत और डिसेंट लगती हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर चाहे कोई पार्टी लुक हो। हर लुक और ड्रेस को वह बेहद अच्छी तरह कैरी करती हैं। उनके फैन्स भी उनकी हर लुक की प्रशंसा करते नहीं थकते हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)