Jennifer Winget beauty tips: एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की खूबसूरती के बारे में हर कोई जानता है और वह अपनी खूबसूरती के लिए बेहद पॉपुलर है। जेनिफर के फैन्स ना सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए बल्कि उनकी ब्यूटी के लिए भी फॉलो करते हैं। एक इंटरव्यू में जेनिफर विंगेट ने बताया कि वह अपने त्वचा के लिए अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं क्योंकि उनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और कई त्वचा संबंधित समस्याओं को बढ़ाते हैं। यदि आपको भी जेनिफर जैसी त्वचा चाहिए तो आपको उनकी बताई बातों का ध्यान रखना होगा और उनके बताए टिप्स का नियमित रूप से पालन भी करना होगा।
अंदर से खुश रहना:
जेनिफर के अनुसार सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपको खूबसूरत नहीं बनाता है बल्कि अंदर से खुश रहने से भी आपकी खूबसूरती बढ़ती है। जब आप अंदर से खुश रहेंगे तो आपके चेहरे का ग्लो खुद बढ़ जाएगा। इसलिए हर परिस्थिति में कोशिश करें खुश रहने का।
पर्याप्त पानी पिएं:
पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होता है और इस बात से हर कोई अवगत है। इसलिए जेनिफर अपने स्किन का ग्लो बनाएं रखने के लिए रोजाना कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीती हैं। पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सही चुनाव:
जेनिफर हमेशा स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते वक्त सावधानी रखती है और कोशिश करती हैं कि अपनी स्किन के अनुसार ही प्रोडक्ट खरीदें। साथ ही कोशिश वह जितना कम हो उतना इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा सस्ते प्रोडक्ट् का इस्तेमाल करने से बचती हैं और महंगें स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।
फलों का सेवन:
जेनिफर विंगेट अपनी त्वचा की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए हेल्दी फ्रूट्स का सेवन करती हैं। तो इसलिए रोजाना फलों का सेवन करें क्योंकि फलों में मौजूद तत्व त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करता है।
(और Lifestyle News पढ़ें)