फैशन का दौर समय के साथ बदलता रहता है। फैशन के बदलते दौर में सिक्वेंस वर्क ना सिर्फ लोगों की खास पसंद में शामिल है बल्कि मशहूर फिल्मी हस्तियां भी सिक्वेंस वर्क को बेहद पसंद कर रही हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है। सिक्वेंस वर्क साड़ी से लेकर लेहंगा तक में बेहद खूबसूरत दिखता है। सिक्वेंस को एम्बोडरी के साथ सेट करके साड़ी,सूट और लहंगा को बेहद खूबसूरत बनाया जाता है।

हाल ही में न्यूली वेड मौनी राय ने खूबसूरत सिक्वेंस साड़ी में अपने कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। मौनी राय का चार्मिंग लुक इस साड़ी में उनका चार्म और ज्यादा बढ़ा रहा है। इन फोटों में मौनी राय सिक्वेंस वर्क की साड़ी पहनी हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और शिमर स्टाइल में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो मौनी रॉय के वार्डरॉब में मौजूद कुछ साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।

उनकी ब्लश पिंक सिक्वेंस वर्क साड़ी को डिजाइनर जोड़ी रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया है। अदाकारा ने इस साड़ी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। एक्ट्रेस ने ब्लश पिंक साड़ी के साथ अपने मेकअप लुक को भी ग्लॉसी रखा है जो उनके लिबास से बिल्कुल मैच करता हुआ दिख रहा है।

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए न्यूड आईशौडो और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। मौनी का मेकअप शाइनी और चेहरा एक दम ग्लोइंग दिख रहा है।


मौनी के बाल और मेकअप उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहे हैं। उनका हेयर स्टाइल उनकी साड़ी के साथ खूब मैच कर रहा है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खोल रखा है। होंठों पर न्यूड लिपस्टिक और गालों पर हाइलाइटर उनके ओवर ऑल चेहरे पर खूबसूरत दिख रहा है। उन्होंने साड़ी पर गले में हार और कानों में झुमके नहीं पहने हैं लेकिन हाथों में स्पार्कलिंग रिंग पहनी है।


साड़ी में मौनी के स्टाइलिश पोज और एक्सप्रेशंस तस्वीरों में साफ दिख रहे हैं। मौनी खूबसूरत होने के साथ ही एक अच्छी अदाकारा भी है जो अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दिवाना बनाती हैं। फैंस उनके ग्लैमरसर लुक को बेहद पसंद करते हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर लाखों लाइक आ चुके हैं। फैंस भी उनके इस खूबसूरत अंदाज पर फिदा हैं।