Skin Care tips: जैकलीन ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए बेहद फेमस हैं। हालांकि वह एक एक्ट्रेस हैं और इस वजह से भी उन्हें अपनी स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। बॉलीबुड की कई सेलेब्स हैं जो खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी या फिर महंगें स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन जैकलीन ने अपनी एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने स्किन के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाया घरेलू उपचार का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करती हैं क्योंकि इनका त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता है और त्वचा को रूखा और बेजान होने से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं जैकलीन अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए कौन से उपचार करती हैं।

दही-शहद का इस्तेमाल:
जैकलीन का कहना है कि वह अपनी स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए दही और शहद का इस्तेमाल करती हैं। शहद और दही नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान करता है। साथ ही सही और शहद त्वचा को जलन और सूजन से राहत भी प्रदान करता है।

बर्फ का इस्तेमाल:
जैकलीन बताती हैं कि पूरे दिन काम में व्यस्त रहने की त्वचा से त्वचा में थकावट महसूस होने लगती है। ऐसे में वह मलमल के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा डालकर चेहरे पर हल्के हाथों से रब करती हैं। इससे त्वचा को आराम और ठंडक मिलता है।

होंठ के लिए:
जैकलीन ने बताया कि वह अपने होंठों के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करने के बजाय शहद का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि शहद एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है और होठों के रूखेपन को कम करने में मदद करता है।

हल्दी:
जैकलीन के अनुसार, हल्दी त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपचार होता है क्योंकि इसमें कुरकुमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा की समस्याओं को कम करता है और त्वचा को जरूरी पोषण भी प्रदान करता है। हल्दी में आप सरसों का तेल मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं और फिर थोड़ी देर छोड़ने के धो लें।

(और Lifestyle News पढ़ें)