हेयरफॉल की कई वजह होती है और यह कई तरह का होता है। हर लड़की चाहती है की उसके बाल लंबे, घने और मजूबत हों। इसके लिए लड़कियां अपने बालों पर तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वर्तमान समय में सिर्फ उम्रदराज लोग ही नहीं बल्कि युवा भी हेयर फॉल की परेशानी से जूझते हैं। बाल झड़ने से लोगों को सबसे ज्यादा यह डर यह लगता वह धीरे-धीरे कहीं गंजे ना हो जाएं।

दरअसल कुछ ऐसी गलतियां बालों को कमजोर बना देती हैं, जिनको लेकर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इससे ना सिर्फ बाल झड़ने की समस्या होती है बल्कि बालों की शाइन भी कहीं खो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक हेल्दी और शाइनी रखना चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट्स की मुताबिक शरीर में पोषक तत्वों की कमी, स्ट्रेस और धूम्रपान के कारण भी हेयर फॉल की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि, बाल झड़ने के पीछे केवल यही वजह जिम्मेदार नहीं हैं। जो लोग लंबे समय से हेयर फॉल की परेशानी से ग्रस्त हैं, उसकी मुख्य वजहें ये भी हो सकती हैं –

पैच हेयर लॉस: इस स्थिति में बाल पैचिस यानी थोड़े से हिस्से से एक बार में गिरते हैं। उदाहरण के लिए सिर के पिछले हिस्से से बालों के झड़ने की शुरुआत होने को पैच हेयर लॉस कहा जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बढ़ती उम्र के अलावा, ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से भी यह परेशानी होती है।

फंगल इंफेक्शन: अगर आपको हेयरलॉस के साथ-साथ स्कैल्प पर खुजली, रैशिस या फिर लाल रंग के धब्बे हो रहे हैं तो यह फंगल इंफेक्शन होने के लक्षण हैं। इस स्थिति में आपको बालों के टूटने के साथ-साथ स्कैल्प संबंधि समस्याओं से भी जूझना पड़ता है।

बर्थ कंट्रोल पिल्स: एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती हैं या फिर उन्होंने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है तो उसका असर भी बालों पर पड़ सकता है। बताया जाता है कि इन दवाओं में प्रोजेस्टीरोन पाया जाता है जो हेयर लॉस को बढ़ावा देता है।

ड्रायर से बालों को सूखाना: एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बाल धोने के बाद ड्रायर से बालों को सूखाना या फिर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल ड्राई और बेजान होकर टूटने लगते हैं।