Hina Khan Beauty Secret, Skin care, Home Remedy, Beauty Regime: हिना खान जिन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से इंडस्ट्री में कदम रखा था, आज एक बड़ी सेलिब्रिटी के रुप में जानी जानें लगी हैं। इन सेलिब्रिटीज के प्रोफेशन के कारण उन्हें हेवी मेकअप लगाना पड़ता है जिसके कारण कई बार उनकी स्किन को नुकसान भी पहुंच जाता है क्योंकि मेकअप प्रोडक्ट्स में बहुत से केमिकल मौजूद होते हैं। हिना खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचती हैं। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय वह देसी और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं।
– हिना खान ने इंटरव्यू में बताया कि वह रात को सोने से पहले बादाम का तेल लगाती हैं। इससे उनकी स्किन में ग्लो आता है और स्किन हेल्दी भी रहती है।
– हिना खान ने बताया कि वह एक चम्मच स्ट्रॉबेरी में दही और शहद मिलाकर स्किन पर लगाती हैं। 20 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद वह इस पैक को धो लेती हैं। इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलता है जिससे मुंहासें, पिंपल्स या फिर डार्क सर्कल जैसी समस्याएं नहीं होती हैं।
– हिना खान ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने चेहरे को गुलाब जल से धोती हैं। यह स्किन को साफ करता है और पोर्स में मौजूद गंदगी को भी निकाल देता है।
– हिना खान मेकअप हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।
– हिना खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “मैं ताजे टमाटर का फेस पैक लगाना पसंद करती हूं, क्योंकि यह मेरी त्वचा को तरोताजा रखता है। मैं कभी-कभी अपने चेहरे पर मलाई भी लगाती हूं और अपनी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए भाप भी लेती हूं। संतरे के छिलके और दूध का मिश्रण त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए बहुत अच्छा है। मैं अपनी त्वचा पर दूध और गुलाब जल का उपयोग करती हूं।”
(और Lifestyle News पढ़ें)