Glowing Skin: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है, लेकिन हर किसी को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि किस प्रकार त्वचा की खूबसूरती बढ़ाई जाए। ऐसे में शहनाज हुसैन ने अपनी एक इंटरव्यू में बताया था कि किस प्रकार आप अपनी त्वचा में निखार ला सकती हैं। इन टिप्स की मदद से ना सिर्फ त्वचा ग्लोइंग दिखेगी बल्कि त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा। शहनाज हुसैन के बताए टिप्स की मदद से त्वचा की समस्याएं भी दूर हो जाएगी। आइए शहनाज हुसैन से जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

दही और हल्दी:
दही और हल्दी से बना फेस पैक त्वचा में निखार लाने के लिए बेहद लाभकारी होता है। इनमें मौजूद तत्व त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और रूखापन दूर करते हैं। 2 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें। अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

नींबू का रस, खीरे का जूस और दूध:
1 नींबू के रस में बराबर मात्रा में खीरे का जूस और दूध अच्छी तरह मिलाएं। अब इससे चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें और फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को धो लें। इस विधि को आप सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं।

नींबू और शहद:
नींबू के रस में शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से ना सिर्फ चेहरे पर निखार आ जाएगी बल्कि त्वचा के दाग-धब्बे भी खत्म हो जाएंगें।

दही और टमाटर:
1 चम्मच दही में आधा टमाटर के रस को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को अच्छी तरह धो लें। यह तैलीय त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है।

(और Lifestyle News पढ़ें)