Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन अपने फैशन, आउटफिट और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर पार्टी लुक दीपिका हर बार ही सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी आउटफिट या फिर मेकअप के लिए नहीं बल्कि अपने हैंडबैग को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई है जिसमें उन्होंने डेनिम जिन्स और ब्लैक क्रॉप टॉप पहन रखा और साथ में एक हैंडबैग भी है। बता दें कि इस हैंडबैग की कीमत लगभग 2.6 लाख है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी डेनिम जिन्स और क्रॉप टॉप के साथ चंकी व्हाइट और ब्लू रंग के Nike के Sneakers पहन रखें हैं। इसके अलावा बालों को उन्होंने बन बना रखा है और साथ ही हुप इयरिंग्स पहन रखें हैं। दीपिका का यह लुक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने किसी तरह का कोई मेक-अप नहीं कर रखा है।
आलिया भट्ट, सोनम कपूर और करीना कपूर की ही तरह बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी ब्रैंड को लेकर काफी कॉन्शस हैं। दीपिका ना सिर्फ महंगे आउटफिट में बल्कि महंगे हैंडबैग्स और अक्सेसरीज कैरी करती नजर आती हैं। दीपिका पादुकोण के फैन्स अक्सर उनके इंस्टाग्राम के फोटोज पर उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं। उनकी फिटनेस को लेकर या फिर उनके लुक को लेकर, उनके फैन्स उनकी तारीफ करते थकते नहीं हैं।
फिल्मों की बात करें तो दीपिका जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर से नजर आने वाली हैं। उनकी अगली फिल्म “छपाक” है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म एसिड अटैक से बची लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगें।
(और Lifestyle News पढ़ें)