बाल झड़ने की समस्या आजकल की आम समस्याओं में एक है। बालों पर प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव, शरीर में पोषक तत्वों की कमी या फिर शैंपू और कंडीशनर्स में इस्तेमाल हेने वाले केमिकल्स की वजह से गंजेपन की समस्या ने लोगों को काफी परेशान किया है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए बालों को प्राकृतिक पोषण देने वाले उपचारों की ओर ध्यान देना चाहिए। इन्हीं उपचारों में एक उपचार है करी के पत्ते। खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले करी के पत्ते बालों के लिए काफी फायदेमंद उपचार हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और बीटा कैरोटिन पाया जाता है जो बालों को कमजोर होने से रोकता है।
करी के पत्ते का इस्तेमाल बालों के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है। इसका हेयर मास्क बनाया जा सकता है या फिर इसके तेल का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए किया जा सकता है।
1. हेयर टॉनिक के रूप में करी के पत्ते – बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में कुछ करी के पत्ते ले लें। इसे पानी के साथ उबाल लें। ऐसा तब तक करें जब तक कि पानी हरे रंग का ना हो जाए। इस पानी से सप्ताह में दो बार सिर की मालिश करें। इससे आपके बाल मजबूत होंगे तथा कमजोर और पतले बालों से छुटकारा मिलेगा।
2. हेयर मास्क के रूप में करी के पत्ते – करी के पत्ते को दही और नीम के साथ मिलाकर उसे पीस लें। अब इस पेस्ट को बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाएं और 10-15 मिनट तक के लिए छोड़ दें। सूखने पर इसे शैंपू से धो लें। इसके अलावा शिकाकाई का इस्तेमाल करके भी हेयर मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए करी के पत्तों के साथ शिकाकाई और दही को मिला लें और इनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें। बालों में चमक औक मजबूती लाने के लिए ये उपाय काफी कारगर हैं।
3. हेयर ऑयल के रूप में करी के पत्ते – करी के पत्तों के तेल को बालों में लगाने से बाल मुलायम बनते हैं। करी के पत्तों के सभी पोषक तत्व बालों के लिए बेहद जरूरी होते हैं। करी के पत्तों का हेयर बनाने के लिए सबसे पहले इन्हें सुखा लें। इसके बाद आधा कप नारियल के तेल में इसे 2 से 3 मिनट के लिए उबाल लें। जब यह ठंडा हो जाए तो बालों पर इसकी मालिश करें और 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें। बाद में शैम्पू की मदद से धो लें।![]()

