मेकअप करना हर किसी महिला के रुटीन का हिस्सा होता है। किसी को ज्यादा तो किसी तो कम लेकिन मेकअप करना हर किसी को पसंद होता है। यह आपके लुक को बेहतर करने में मदद करता है लेकिन तभी जब आप मेकअप करने के सही तरीके का इस्तेमाल करें। बहुत सी महिलाएं मेकअप करते वक्त कुछ आम गलतियां कर देती हैं जिससे उनका लुक तो खराब होता ही है साथ ही उनकी उम्र वास्तविकता से ज्यादा दिखती हैं। ऐसी कई गलतियां हैं जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।
त्वचा की रंगत असमान रहना
बहुत बार आप फाउंडेशन लगाते वक्त केवल चेहरे को कवर करती हैं लेकिन गर्दन को भूल जाती हैं जिससे आपकी गर्दन और चेहरे की त्वचा की रंगत असमान हो जाती है। इससे आपके चेहरे का लुक भी अजीब हो जाता है। इसलिए ध्यान दें कि आप गर्दन और चेहरे की रंगत को समान रखें।
सनस्क्रीन ना लगाना
जब आप घर से बाहर जाती हैं, तो सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को प्रभावित करती है जिससे त्वचा पर टैनिंग और झुर्रियां हो सकती हैं। इन समस्याओं से आपकी उम्र ज्यादा दिखती है।
सोने से पहले मेकअप साफ ना करना
अगर आप सोने से पहले चेहरे से मेकअप को साफ करना भूल जाती हैं तो यह आपकी त्वचा को बूढ़ा बना सकता है। इस कारण चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगती हैं जिनके कारण आपकी उम्र अधिक दिखती हैं।
ग्लिटर का अधिक इस्तेमाल
यदि आप किसी पार्टी या कॉकटेल में जा रही हैं तो चेहरे पर थोड़ा ग्लिटर लगाना उचित है। लेकिन आपकी आंखों, गाल, होंठ आदि जगहों पर बहुत अधिक ब्लिंग या ग्लिटर लगाने से ना केवल आपका लुक बेकार हो सकता है बल्कि यह आपकी उम्र को भी वास्तविकता से ज्यादा दिखाता है।