Shraddha Kapoor Skin Care Tips: बॉलीवुड की कई ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचती हैं। उनमें से एक श्रद्धा कपूर भी हैं। श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) ने अपनी एक इंटरव्यू में बताया कि किस प्रकार वह अपने चेहरे का ध्यान रखती हैं। उन्होंने बताया कि अपनी त्वचा के लिए वह अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं क्योंकि उनमें मौजूद केमिकल नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में वह अपने स्किन के लिए कुछ ऐसा करती हैं जो नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं और त्वचा को जरूरी पोषण भी प्रदान करते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करना:
श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपनी त्वचा पर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय नेचुरल प्रोडक्ट्स लगाना पसंद करती हैं। नेचुरल प्रोडक्ट्स त्वचा को बिना किसी नुकसान पहुंचाएं हेल्दी रखती हैं और त्वचा को पोषण भी प्रदान करती हैं।
पर्याप्त पानी पीना:
पानी पीना ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छा होता है क्योंकि पानी त्वचा और शरीर के टॉक्सिंस को नष्ट कर देता है। इस प्रकार यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम कर देता है।
चेहरा धोना:
श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह दिन में दो बार फेस वॉश करती हैं। इससे त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है। इसके अलावा चेहरा धोने से त्वचा पर मौजूद गंदगी भी खत्म हो जाती है।
मॉइश्चराइज लगाना:
श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह त्वचा को धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। मॉइश्चराइजर लगाने के बाद त्वचा की नमी बरकरार रहती है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है।
(और Lifestyle News पढ़ें)