नारियल का दूध सेहत के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद होता है। बालों और त्वचा को सुंदर बनाने के लिए नारियल का दूध बेहद लाभकारी होता है। यह बालों और त्वचा को पोषण देता है जिससे बाल रेशमी और घने बनते हैं तो त्वचा मुलायम बनती है। आइए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में बालों को रूखेपन से बचाने और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप नारियल दूध का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
1. बालों को पोषण देने के लिए नारियल दूध-
नारियल के दूध को एक कटोरी में लेकर फिंगर टिप्स की मदद से स्कैल्प में लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें जिससे बालों का रूखापन दूर होता है और आपके बाल स्वस्थ और खूबसूरत बनते हैं।
2.बालों को झड़ने से बचाने के लिए नारियल दूध-
नारियल के दूध में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसमे थोड़ा सा कपूर का पाउडर डालें। इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ घंटों बाद बालों को शैंपू से धो लें जिससे बाल खूबसूरत और जड़ों से मजबूत बनते हैं।
3. सफेद बालों के लिए नारियल दूध-
नारियल दूध में नारियल का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। 30-60 मिनट तक बालों पर लगा कर रखें और फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें जिससे बाल काले और खूबसूरत बनते हैं।
4.बालों की कंडीशनिंग के लिए-
नारियल दूध को शैंपू करने के बाद कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शैंपू करने के बाद नारियल के दूध को हाथेलियों पर रगड़कर बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें जिससे बाल खूबसूरत और मुलायम बनते हैं।
5. कैसे बनाएं नारियल दूध- घर पर ही नारियल दूध बनाने के लिए स्टेप।
- ताजा नारियल को बारिक पीस लें।
- एक पैन में पानी उबालें।
- ब्लैंडर में गर्म पानी डालें और मिक्सर में 3-4 मिनट तक नारियल को ब्लैंड करें जिससे नारियल दूध का क्रीमी मिश्रण बन जाए।
- इसे छान कर दूध को अलग कर लें।
- नारियल दूध अलग से स्टोर कर लें।