Beauty tips by Chitrangada Singh: 43 साल की उम्र में भी चित्रांगदा सिंह बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं। लोग जितना उनके फिटनेस के फैन हैं उतना ही उनकी खूबसूरती के फैन भी हैं। अपनी त्वचा को जवां बनाएं रखने के लिए और निखारने के लिए चित्रांगदा सिंह महंगें-महंगें ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था और यह भी बताया था कि किस तरह वह अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं। यदि आप भी चित्रांगदा सिंह जैसी त्वचा चाहती हैं तो आपको उनके बताए टिप्स का पालन करना चाहिए। इन टिप्स का पालन करने से आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा।

साबुन का इस्तेमाल ना करना:
चित्रांगदा सिंह का कहना है कि साबुन का इस्तेमाल त्वचा की नमी को खत्म कर देता है जिसकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए वह चेहरा धोने के लिए हमेशा नेचुरल चीजों का हीं इस्तेमाल करती हैं।

बेसन पैक:
बेसन पैक लगाने से त्वचा में ना सिर्फ निखार आता है बल्कि त्वचा की कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। इसलिए चित्रांगदा सिंह हमेशा बेसन पैक का इस्तेमाल करती हैं और यही कारण है कि इस उम्र में भी उनकी त्वचा में निखार है।

पपीता का इस्तेमाल:
पपीता ना सिर्फ स्वास्थ्य को लाभ प्रदान करता है बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। यही कारण है कि चित्रांगदा रोजाना पपीते को मैश कर के चेहरे पर लगाती हैं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और त्वचा में निखार आती है।

अधिक मेकअप ना करना:
चित्रांगदा ने बताया कि मेकअप वह सिर्फ कैमरा के सामने ही करती हैं। उन्हें मेकअप लगाना पसंद नहीं है क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि मेकअप त्वचा की खूबसूरती को बिगाड़ देती है और जल्दी उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी सामने लाने लगती है।

(और Lifestyle News पढ़ें)