करीना कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीना कपूर के चेहरे पर बना रहना वाला गुलाबी निखार हर लड़की अपने चेहरे पर पाना चाहती है। हालांकि उनकी उम्र अब 41 हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उनकी ब्यूटी में कोई कमी नहीं आई है। करीना के करियर के शुरुआती दिन हों या फिर अब जब वो 41 साल की हो चुकी हैं और दो बच्चों की मॉम हैं, इस उम्र में भी इनके चेहरे का ग्लो जरा भी कम नहीं हुआ है।

करीना कपूर अपनी फिटनेस के साथ-साथ स्किन और बालों का भी पूरा ध्यान रखती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया था कि वह अपनी स्किन और बालों के लिए क्या करती हैं। किस प्रकार वह उनका ध्यान रखती हैं और किन तरीके के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। यदि आपको भी करीना जैसी ब्यूटी चाहिए तो उनके बताए टिप्स को फॉलो करें।

बादाम का पोषण: करीना अपने रेडिऐंट ग्लो को लेकर कई बार अलग-अलग इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि इसके लिए वह प्रत्येक दिन अपनी त्वचा पर बादाम का तेल लगाती हैं। एक लीडिंग फैशन मैग्जीन के दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा कि ‘जिस दिन आराम करने का मन होता है, उस दिन मैं खासतौर अपनी स्किन को बादाम तेल का पोषण देती हूं।’

स्कैल्प की मालिश: करीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपने बालों की मालिश के लिए कभी भी एक प्रकार के तेल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह अपनी स्कैल्प की मालिश करने के लिए कई तेलों के मिश्रण का उपयोग करती हैं। बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए वह महीने में एक बार अरंडी, बादाम और जैतून के तेल के मिश्रण का उपयोग करती हैं।

मॉइश्चराइजिंग: करीना कपूर हेल्दी स्किन के लिए महंगे फेशियल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इसके बजाय, वह अपने चेहरे पर स्वस्थ चमक बनाए रखने के लिए अपनी क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग रुटीन का पालन करती हैं। इसके अलावा बताया कि वह लिप बाम जरूर लगाती हैं। वह हमेशा अपने बैग में लिप बाम जरूर रखती हैं।

लिक्विड चीजों का सेवन: करीना ने बताया कि वह अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए लगातार लिक्विड चीजों का सेवन करती हैं, जैसे- नारियल पानी, जूसी फ्रूट्स और सलाद। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर दिन एक अच्छा मॉइश्चचराजर अपनी स्किन पर लगाती हैं।