कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सशक्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। इसके साथ ही कंगना अपनी बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी लगभग हर फिल्म में अलग लुक में नजर आती हैं। वह अपने अभिनय के साथ-साथ अलग-अलग लुक्स और स्टाइल को भी बेहतर ढंग से मैनेज कर लेती हैं। लोगों को लगता है कि कंगना अपने इस खूबसूरत चेहरे के लिए महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट और फेशियल करवाती होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत अपने चेहरे पर फेशियल नहीं करवाती हैं।

कंगना अपनी स्किन को लेकर बेहद सजग रहती हैं। इसलिए उनकी त्वचा हमेशा दमकती दिखाई पड़ती है। अगर आप भी कंगना रनौत जैसी खूबसूरती पाने की इच्छा रखती हैं तो आपको उनके कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। वे टिप्स जो कंगना अपने चेहरे और अपने बालों के लिए इस्तेमाल करती हैं। तो चलिए जानते हैं, क्या है कंगना के ब्यूटी टिप्स –

मॉइश्चराइजिंग: कंगना नियमित रूप से क्लीनजिंग, टोनिंग व मॉइश्‍चराइजिंग करती हैं। वो चेहरा साफ करने के लिए सोप फ्री क्लीनजर का इस्तेमाल करती हैं। कंगना चेहरे पर साबुन नहीं लगातीं। उनका मानना है कि साबुन त्वचा की नमी व एसेंशियल ऑयल्स को सोख लेता है। जिससे स्किन ड्राइ हो जाती है।

मेकअप क्लीनर: कंगना के मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक अगर मेकअप लगाने में घंटों लगते हैं तो उसे पांच मिनट में साफ नहीं किया जा सकता। इसलिए कंगना मेकअप साफ करने के लिए तकरीबन 15- 20 मिनट का समय लेती हैं। चेहरा साफ करने के बाद वे टोनर व फिर उसके बाद मॉइश्‍चराइजर लगाती हैं। सबसे अंत में वह आई-क्रीम लगाती हैं।

चेहरे पर लगाएं शहद: कंगना की स्किन बेहद सेंसिटिव है। इसलिए वह फेशियल नहीं करातीं लेकिन समय-समय पर क्लीन-अप कराती रहती हैं। कंगना चेहरे पर शहद लगाने की सलाह देती हैं क्योंकि उसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह पिंपल्स आदि से चेहरे की सुरक्षा करता है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स: कंगना अपने बालों के लिए ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उन्हें तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, ऐसे में इसके दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए वे समय-समय पर हेयर रिपेयर ट्रीटमेंट्स कराती रहती हैं।

बालों में ऑयलिंग: कंगना रनौत हफ्ते में तीन बार बालों में तेल लगाकर स्टीम लेती हैं। अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो कंगना को ओल्ड हॉलीवुड लुक्स पसंद हैं और वे विटेंज हेयरस्टाइल को प्राथमिकता देती है।