निखरी और खूबसूरत त्वचा की चाहत हर कोई रखता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। सारा अली खान की त्वचा इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से खूबसूरत नहीं है बल्कि वह कई घरेलू और प्राकृतिक उपचारों का इस्तेमाल करती हैं। यदि आप भी सारा जैसी खूबसूरत और निखरी त्वचा चाहती हैं तो आप उनके बताए कुछ टिप्स का नियमित रूप से पालन करें। इन टिप्स का पालन आपकी त्वचा को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। साथ ही त्वचा को नमी और पोषण भी प्रदान करने में मदद करती है। हालही के एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि वह अपनी त्वचा को निखारने के लिए क्या करती हैं।
एलोवेरा का इस्तेमाल:
एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है। इसके अलावा यह त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को भी कम करता है और मुंहासों और पिंपल्स की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है। इसलिए सारा हमेशा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं।
सनस्क्रीन लगाएं:
सारा का कहना है कि सनस्क्रीन बेहद जरूरी होता है वह सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने में मदद करती है। साथ ही सनस्क्रीन त्वचा को टैनिंग से बचाने में भी मदद करती है।
अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें:
सारा अपनी त्वचा पर अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनका ऐसा मानना है कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और त्वचा की समस्याओं को बढ़ाते हैं।
मेकअप हटाना:
सारा अली खान ने बताया था कि वह हमेशा सोने से पहले अपनी त्वचा को क्लींजर से साफ करती हैं। ऐसा करने से त्वचा को ऑक्सीजन मिलता है और त्वचा स्वस्थ और हेल्दी भी रहता है।