Diana Penty: डायना पेंटी की खूबसूरती के कई फैन्स हैं। उनके फैन्स उनकी बोल्ड बॉडी के साथ-साथ उनकी ग्लोइंग स्किन के लिए भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। डायना पेंटी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस प्रकार वह अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं और अपनी स्किन में निखार लाने के लिए वह किन-किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी डायना पेंटी की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो उनकी बताई बातों को जरूर फॉलो करें। इन चीजों को फॉलो करने से ना सिर्फ आपकी स्किन में ग्लो आएगा बल्कि आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करेंगे।
पर्याप्त पानी पीना:
डायना पेंटी ने बताया कि वह रोजाना कम से कम 4 लीटर पानी जरूर पीती हैं। पानी पीने से स्किन में ग्लो आता है और स्किन हाईड्रेटेड भी रहता है। डायना पानी को अपना सबसे पहले बड़ा मेकअप प्रोडक्ट मानती हैं।
पानी पीने के अन्य फायदे:
1. शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।
2. इम्यूम सिस्टम को मजबूत करता है।
3. पाचन संबंधी समस्या जैसे- कब्ज, दस्त, ब्लोटिंग को कम करता है।
4. मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है।
5. वजन कम करने की प्रक्रिया के दौरान पानी पीना फायदेमंद होता है।
हेल्दी डाइट:
डायना पेंटी की ग्लोइंग स्किन और टोन्ड बॉडी का सबसे बड़ा राज यह है कि वह अधिक जंक फूड्स नहीं खाती हैं। ज्यादातर वह प्रोटीन और फाइबर वाले फूड्स ही खाती हैं। इससे स्किन पर पर्याप्त पोषण मिलता है जिससे स्किन पर होने वाली समस्याएं दूर हो जाती है।
रात को मेकअप हटाना:
डायना ने बताया कि जब तक वह कैमरे के सामने होती हैं तभी तक उनके चेहरे पर मेकअप रहता है। खासतौर पर वह रात को सोते वक्त मेकअप जरूर हटा लेती हैं। रात को मेकअप हटाने के स्किन को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है जिससे स्किन हेल्दी रहती है। डायना ने यह भी बताया कि वह अच्छे ब्रांड की मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)
