बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’के प्रीमियर की तैयारियों में जुट गई हैं। आलिया अपने फैशनेबल स्टाइल से हमेशा ही लोगों को हैरान करती हैं। फिल्म राजी से लोगों के दिलों पर अपनी धाक जमाने वाली आलिया बर्लिनाले 2022 में अपने खूबसूरत अंदाज और लिबास से लोगों को चकित कर रही हैं। फिलहाल वह 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल होने के लिए बर्लिन में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बर्लिन की कुछ पोस्ट शेयर की हैं जिनमें वो सफेद ट्रेडिशनल लिबास में दिख रही हैं।
उन्होंने एक खूबसूरत पैंटसूट में अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट में आलिया सफेद कोट में बेहद फेशनेबल और स्टाइलिश दिख रही हैं। आलिया के आउट फिट में ब्लेजर और प्लाजो पैंट शामिल है जिसे बर्लिन की डिजाइनर नोबी तलाई ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस पर आलिया ने सफेद रंग पर लाइट मेकअप भी किया है। मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए लाइट कोरल मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। मोती के बड़े-बड़े झुमके उनके ओवर ऑल लुक को पूरी तरह से निखार रहे हैं।
इससे पहले वह डोल्से एंड गब्बाना के सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं हैं इन पर भी नजर डालें।
इसके अलावा आलिया को टिटूलर फेशन लेबल के सफेद लॉन्ग व्हाइट गाउन में भी देखा गया। आलिया ऑफ शॉल्डर व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आलिया ने अपने लुक को फॉर्मल लुक देने के लिए उसके साथ कोट को पेयर किया है।
इस ड्रेस के साथ आलिया के बाल और उनका मेकअप बेहद फब रहा है। उनके उलझे हुए बालों में पीला गुलाब उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है। उनका न्यूड मेकअप और उसके साथ यूनिक कोरल पिंक शेड की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत दिख रही है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित है। गंगूबाई काठियावाड़ी भारत में 25 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।