Vicky Kaushal Watch: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा अपने कपड़े, बैग्स, जूते और घड़ी जैसी चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनें रहते हैं। उन्हीं में से एक विकी कौशल हैं। हालही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाई। तस्वीर में विक्की ने ब्लेज़र, ज़िप्ड स्वेटशर्ट और हैकेट लंदन के चेपर्स पहने हुए हैं और उसमें वह बिल्कुल परफेक्ट दिख रहे हैं। लेकिन एक चीज जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है, वह है उनकी घड़ी, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगें। इस घड़ी की कीमत एक लग्जरी कार जितनी है। विकी कौशल की इस घड़ी की कीमत 22,80,000 रूपए है।

यह घड़ी 18 कैरेट सैंडब्लास्टेड रोज गोल्ड केस की बनी है, इसमें स्केलेटोनाइज्ड डायल और ब्लैक एलिगेटर ब्रेसलेट लगी हुई है। इस फोटो शूट में विकी के घड़ी पर ही अधिक फोकस की गई है। जैसा कि हमें पता है विकी कौशल बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं और “उरी” और “संजू” से उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग को साबित भी किया। उरी: सर्जिकल स्ट्राइक बॉलीवुड में सबसे हॉट टॉपिक बन गई है।

बता दें कि, विकी कौशल आजकल अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की वजह से भी चर्चा का विषय बनें हुए हैं। विकी कौशल को वेस्टर्न कैजुअल्स सबसे अच्छा लगता है और उन्हें सिंपल रहना पसंद है। वह आमतौर पर सनग्लासेज और घड़ियां फ्लॉन्ट करते हैं। अभी, वह एक महंगी घड़ी की वजह से सुर्खियों में है।

 

View this post on Instagram

 

MW

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी कौशल जल्दी ही फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म भूत पार्ट 1: द हॉन्डेट शिप है। इस फिल्म के निर्देशक भानू प्रताप सिंह हैं और निर्माता करण जौहर, हीरू जौहर और अपूर्वा मेहता हैं। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में विकी कौशल के अलावा भूमी पेडनेकर, किर्ती खरबंदा, हरमन बावेजा और संजय मिश्रा भी हैं।

(और Lifestyle News पढ़ें)