Krishna janmashtami cake design: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। देश ही नहीं विदेश में रहने वाले भक्तों को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कान्हा के जन्मोत्सव को भक्त अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। कोई व्रत-उपवास करता है तो कोई पूजा-पाठ।
कहीं कान्हा को पालने में झुलाया जाता है तो कोई केक काटकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करता है। ऐसे में अगर आप भी कान्हा के जन्मोत्सव के दिन इस बार केक काट काटना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। बस इस बात का ख्याल रखें कि अगर केक पर कान्हा की फोटो इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे केक कटिंग से पहले निकालकर संभाल कर अलग रख दें।
जन्माष्टमी 2025 पर आप मोरपंख, मुरली और माखन वाली डिजाइन में केक तैयार करवा सकते हैं।
कान्हा को माखन बहुत पसंद है। इसलिए आप मटकी से झलकते माखन की डिजाइन भी केक में पसंद कर सकते हैं।
जन्माष्टमी पर अगर आप सिंपल डिजाइन वाले केक की तलाश है तो इस मटकी स्टाइल वाले केक का भी ऑर्डर दे सकते हैं।
जन्माष्टमी पर अगर आप कलरफुल केक की डिजाइन सर्च कर रहे हैं तो आप इनमें से कोई डिजाइन केक पर बनावा सकते हैं।
