Bathroom Cleaning Tips Hindi: बारिश के मौसम में बथरूम में गंदगी का जमना काफी आम हो जाता है। इससे कई बार बदबू की भी समस्या होने लगती हैं। कई बार नमी अधिक होने के कारण काई और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे फिसलन भी हो जाता है। कई बार गंदगी इतनी हद तक बढ़ जाती है, जिससे साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से इसको आसानी से साफ कर सकते हैं।

टाइल्स को करें साफ

बाथरूम की फर्श और दीवार की टाइल्स पर साबुन और गंदगी की परत जम जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए एक बाल्टी गर्म पानी लें और इसमें बेकिंग सोडा, विनेगर और लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। अब इससे टाइल्स को ब्रश या स्क्रबर की मदद से रगड़ें। इससे जमी हुई मैल तुरंत निकल जाएगी।

टॉयलेट सीट और सिंक की करें सफाई

कई बार टॉयलेट सीट और सिंक काफी गंदी हो जाती है, जिससे ये न खराब लगती है, बल्कि इससे बदबू भी आने लगती है। ऐस में इसको क्लीन करने के लिए आप टॉयलेट क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले टॉयलेट क्लीनर को सीट पर डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से इसको साफ कर लें। इससे दाग और दुर्गंध दोनों दूर हो जाएंगे।

शीशा और खिड़की की सफाई

बाथरूम के शीशे और खिड़की पर धुंधलापन रहता है। इसे साफ करने के लिए विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें। इसके बाद आप माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से इसको पोंछ लें। इस तरह शीशा तुरंत चमकने लगेगा।

शादी के बाद आपकी भी है पहली राखी? नई नवेली दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

समय-समय पर साफ-सफाई करते रहें

हफ्ते में कम से कम दो बार बाथरूम की सफाई जरूर करें। इससे टाइल्स, टॉयलेट सीट और नालियों में गंदगी नहीं जमती है, जिससे बदबू की भी समस्या नहीं होती है। इससे बैक्टीरिया और कीटाणुओं का संक्रमण भी रोका जा सकता है। नियमित सफाई से बाथरूम भी चमकदार बना रहता है।

धनिया को लंबे समय तक कैसे करें स्टोर? इस तरह 8-10 दिनों तक बनी रहेगी फ्रेश