Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह त्योहार  3 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा। मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं, इसको लेकर लोग अभी से ही तैयारी कर रहे हैं।

बसंत पंचमी पर होती है मां सरस्वती की पूजा

वहीं, इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन किया जाता है। इस दिन लोग अपने घर को भी सजाते हैं। स्कूलों में भी इस दिन कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी होता है। इस दिन महिलाएं अपने हाथों में विशेष तरह की मेहंदी को आपने हाथों में लगाती हैं और तैयार होती हैं। अगर आप भी इस दिन के लिए एक बेस्ट मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, जिसको आप अपने हाथों में लगा सकती हैं। 

बसंत पंचमी के दिन आप अपने हाथों पर इस मेहंदी डिजाइन को बना सकती हैं। यह देखने में काफी बेहतर लग रहा है। पूरे हाथों वाले इस मेहंदी में कई तरह के डिजाइन बनाए गए हैं, जो खूबसूरत के साथ-साथ बेहतर आकर्षक भी लग रहे हैं।

 आप इस मेहंदी को अपने दोनों हथेलियों पर लगा सकती हैं। इसको लगाना एकदम आसान है। इस डिजाइन में पांचों उंगलियों पर अलग-अलग तरह के डिजाइन है, जो इसको काफी यूनिक बनाता है। वहीं, हथेलियों पर भी फूल के पत्ते बनाए गए है, जो देखने में काफी सुंदर लग रहे हैं।