Basant Panchami 2025 Rangoli Designs (बसंत पंचमी की रंगोली डिजाइन्स): बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो सरस्वती पूजा आने में अब बस कुछ ही दिन बचा हुआ है, लेकिन इसकी तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन किया जाता है।
बसंत पंचमी के दिन अपने घर के मेन गेट और आंगन में आप इस बेहतरीन रंगोली डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं। इसको बनाना काफी आसान है। इस रंगोली में वीणा, पुस्तक और मोर के पंख को बनाया गया है, जो काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस रंगोली में बसंत पंचमी भी लिखा गया है, जो काफी बेहतरीन लग रहा है।
कब है बसंत पंचमी?
हर साल बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जा रहा है। इस बार यह शुभ मुहूर्त 2 फरवरी को सुबह 11 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो रही है, जो अगले दिन यानी 3 फरवरी को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के हिसाब से बसंत पंचमी का त्योहार 3 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।
सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाता है। इस बार आप सुबह 7 बजकर 10 मिनट से लेकर 9 बजकर 30 मिनट तक के बीच मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।
आप इस रंगोली को अपने घर पर भी बना सकते हैं। इस रंगोली में कमल पर हंस और वीणा बनाया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।
मां सरस्वती के चरण पादूका वाले इस रंगोली को आप अपने घर पर भी बना सकते हैं। यह कलरफूल रंगोली जब आप बनाएंगे तो यह काफी यूनिक लगेगा।
बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के दिन इस रंगोली को आप आसानी से बना सकते हैं।
बसंत पंचमी पर इस रंगोली को आप अपने घर के आंगन में बना सकते हैं। रंगोली पर इस यंत्र को बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। आप इस रंगोली के साथ ‘नमस्ते शारदे देवी सरस्वती मतिप्रदे l वसत्वम् मम जिह्वाग्रे सर्व विद्या प्रदा भवll’ भी लिख सकते हैं।