Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है और ये त्योहार पीले रंग से खासतौर से जुड़ा हुआ है। इस त्योहार पर लोग पीले रंग की चीजों को खाते पीते हैं और पीले वस्त्र पहनते हैं। ऐसे में आप भी इन पीले रंगों का चुनाव कर सकते हैं और इन रंग के कपड़ों को पहन सकते हैं। आज हम आपके लिए पीले रंग की कुछ साड़ियां लाए हैं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत हैं और इन्हें पहनकर आप इस बसंत पंचमी बला की खूबसूरत (yellow saree for saraswati puja) लग सकती हैं। तो आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर पहनने वाली इन साड़ियों के बारे में।
बसंत पंचमी पर पहनें ये स्टाइलिश पीली साड़ियां-Yellow colour saree for saraswati puja
शिफॉन की पीली साड़ी
बसंत पंचमी पर आप शिफॉन कपड़े में पीली साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी बेहद खूबसूरत लगती हैं और इन्हें पहनकर आपकी सुंदरता में चार चांद लग सकता है। इस शिफॉन साड़ी को आप फटाफट पहन लेंगी क्योंकि ये हल्की और खूबसूरत होती हैं। इनके साथ आप फुल ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं जो कि इस साड़ी को लुक और भी सुंदर बनाता है।

जॉर्जेट की पीली साड़ी
जॉर्जेट की पीली साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस साड़ी को पहनने में न समय लगता है और न ही आपको अलग से इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है। आप बस कुछ ही मिनटों में इस साड़ी को बांध लेंगी और स्टाइलिश तरीके से पहनकर निकल जाएंगी। तो आप जॉर्जेट की इस पीली साड़ी को खरीद लें और कभी भी पहन लें। आप इसमें कई प्रकार के डिजाइन्स और भी पसंद कर सकते हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनकर आप खूबसूरत लगेंगी। आजकल इसमें अलग-अलग छोटे प्रिंट बने हुए आते हैं जिन्हें पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। ये हर मौके के हिसाब से परफेक्ट साड़ी हो सकती है जिसे पहनकर आपको बेहतर महसूस हो सकता है। तो आप फ्लोरल प्रिंट वाली इस साड़ी को पहन सकती हैं और इन्हें मोतियों के नेकपीस के साथ कैरी कर सकती हैं।

ब्रासो वाली साड़ी
ब्रासो वाली साड़ी देखने में बहुत हल्की और खूबसूरत लगती हैं। इस साड़ी में पीला रंग देखने में और भी खूबसूरत लगता है। आपको इसमें अलग-अलग टाइप के डिजाइन मिल जाएंगे जो कि हर ऐसे मौके के लिए परफेक्ट है। तो ब्रासो वाली साड़ी खरीदें जिन्हें पहनकर आप ऐसे तमाम मौके पर खूबसूरत लग सकती हैं। आगे जानते हैं बसंत पंचमी के लिए ट्रेंड में हैं ये पीली चूड़ियां