Bangles Set for Karva Chauth 2024: करवाचौथ की शॉपिंग तो आपकी शुरू ही हो गई होगी और चूड़ियां इस शॉपिंग का एक जरूरी हिस्सा है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग चूड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इन दिनों लोग खूब पहन रहे हैं। इस बार सावन से लेकर सभी तीज त्योहारों में इनकी धूम रही है और बाजारों में इनकी खूब बिक्री हुई है। इन्हीं में से आप भी कुछ आइडिया लेकर ट्राई कर सकती हैं। ये रंगबिरंगी होने के साथ नई डिजाइन वाली चूड़ियां हैं। तो आइए जानते हैं इन सुंदर ट्रेंडिंग चूड़ियों के बारे में।
करवा चौथ पर ट्रेंड में हैं ये चूड़ियां-Bangles Set for Karva Chauth 2024
फोटो वाला चूड़ा-Photo wala chura
इन दिनों फोटो वाला चूड़ा काफी ट्रेंड में है। इन चूड़ों में लोग अपने और अपने पति की फोटो नाम के साथ छपवाते हैं। इसके अलावा इसके आगे-पीछे चूड़ियां लगाकर लोग इसे पहनते हैं। आप इसका पूरा सेट भी बनवाकर पहन सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें आप तरह-तरह के डिजाइन्स और फिर सुंदर कलाकारी भी बनवाकर पहन सकती हैं।

रजवाड़ी चूड़ा सेट-Rajwadi chuda set
रजवाड़ी चूड़ा सेट इन दिनों लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें अलग-अलग कंगन और कुंदन सेट हैं जिन्हें लोग चूड़ियों के साथ जोड़कर पहनते हैं। इसके अलावा इस पूरे सेट में आपको मोतियों और सितारों का काम मिलेगा। साथ ही घुंघरू और रिबन के काम से बनी चूड़ियां भी हैं जो कि इस करवाचौथ पर आपको एक अलग और ग्सैमर्स लुक दे सकती है।

मीनाकारी चूड़ियां-Meenakari bangles
मीनाकारी चूड़ियों को भी आप इस करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं। राजस्थान और गुजरात अपनी मीनाकारी कलाकृतियों और आभूषणों के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं। मीनाकारी चूड़ियों काफी रंगीन होती हैं और इन्हें बनाने के लिए कई रंगों का एक साथ इस्तेमाल होता है। इनमें आपको डिजाइन्स भी तरह-तरह की मिल जाएंगी। इनमें फूल-पत्तियां बनाकर लगाई जाती हैं और पूरे डिजाइन को कंप्लीट किया जाता है।

वेलवेट चूड़ियां-Velvet chudi set
वेलवेट की चूड़ियों को आप करवा चौथ में पहन सकती हैं और फिर इसे बाद में भी ट्राई कर सकती हैं। आप इसमें अलग-अलग रंगों की वेलवेट चूड़ियों पहन सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप अपनी करवा चौथ की साड़ी के रंग से मिलते-जुलते रंगों में ये बनवाकर पहन सकती हैं। तो इस करवा चौथ आप इन चूड़ियों को ट्राई करें और अपने लुक को कंप्लीट करें।