केला एक फल के तरह जितना पौष्टिक है। उसका छिलका भी उतने ही काम का है। जी हां ये छिलका केवल लोगों को फिसलवाने के काम ही नहीं आता। बल्कि कई ऐसे कमाल के काम करता है कि आप इसे फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।

1. पिंपल्स की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप एक बार केले का छिलका लगाकर देखें। जरूर फायदा होगा।

2. स्ट्रेस के शिकार रहते हैं तो केले के छिलके पानी में डालकर गर्म करें और पानी को पीएं ऐसा करने से आपको बहुत आराम मिलेगा। रिसर्च का मानना है कि ये पानी दिल को भी मजबूत बनाता है।

3. टाइट कपड़े पहनने से या किसी दूसरी वजह से बॉडी पर पड़े रेशैज पर छिलका मलने से भी आराम आता है।

4. शू पॉलिश खत्‍म हो गई हो तो घबराएं नहीं किचन से केला लेकर आइए पहले खा लीजिए फिल छिलते से छिलके से जूतों को चमकाइए। बड़े का की है ये टिप।

5. ज्यादा पानी में काम करने से उंगलियों के आस पास की स्किन निकल जाती है जो बहुत ज्‍यादा दर्द देती है। इस दर्द से बचने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर टेप से चिपका लीजिए। ऐसा करने से फटी हुई स्किन खुद हट जाएगी।

6. केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन दूर होता है और ये चमकदार बनते हैं।

7. पौधों की पत्तियों को साफ करने के लिए भी आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. मस्‍सों से परेशान हैं तो केले के छिलको को उसके ऊपर रखकर टेप लगाकर छोड़ दें। कुछ दिन ऐसे ही करने से मस्‍से की समस्‍या से छुटकारा मिल जाएगा।

9. केले के छिलके आपके गार्ड के लिए खाद का काम भी करते हैं।