टीवी के फेमस शो ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अब 24 साल की हो गई हैं। 11 साल की उम्र में अविका ने ‘बालिका वधू’ शो से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। छोटी-सी उम्र में ही उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी। हालांकि कम उम्र में इतना कामयाब होने के बाद भी एक समय ऐसा था जब अविका गौर आईना के सामने फूट-फूटकर रोने लगी थीं। दरअसल, इसकी वजह थी उनका बढ़ता हुआ वजन।
दरअसल, एक समय पर अविका गौर का वजन काफी बढ़ गया था। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अविका ने लिखा था कि आज भी मुझे पिछले साल की वह रात याद है, जब मैंने खुद को आईने में देखा था। उन्होंने लिखा था, “जब मैंने खुद को आईने में देखा तो मैं इतनी टूट गई कि मैं रोने लगी थी। मुझे ये देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था कि मैं ऐसी दिख रही हू्ं। मोटे हाथ, पैर और बेली फैट। अगर यह मोटापा थायरॉयड या फिर पीसीओडी की वजह से होता तो ठीक था क्योंकि उस वक्त ये मेरे कंट्रोल से बाहर होता।”
अविका गौर ने लिखा था, “लेकिन मेरा वजन इसलिए बढ़ा क्योंकि मैं कुछ भी खा लेती थी और मैंने बिल्कुल भी वर्कआउट नहीं किया। ना ही अपने शरीर की कभी मैंने परवाह की। फिर मैंने एक दिन फैसला लिया कि बहुत हो गया।” बता दें कि बाद में अविका गौर ने अपना 13 किलो वजन कम कर लिया।
इस तरह किया था अविका ने अपना वजन कम: अविका ने बताया था कि मुझे डांस करना काफी पसंद है लेकिन मैं अपने बढ़े हुए वजन के कारण डांस नहीं कर पा रही थी। एक्ट्रेस ने अपनी वेट लॉस जर्नी में सबसे पहले सही चीजों पर फोकस करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी डाइट को सही किया। साथ ही वर्कआउट भी शुरू कर दिया। अविका का नया अवतार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि ‘बालिका वधू’ के बाद अविका गौर 14 साल की उम्र में ‘ससुराल सिमर का’ शो में नजर आई थीं। इस शो में एक्ट्रेस ने ‘रोली’ का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार भी फैन्स को काफी पसंद आया था।