ज्येष्ठ महीने में आने वाले सभी मंगलवार काफी विशेष होते हैं। इस महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी पहली बार प्रभु श्रीराम से ज्येष्ठ मास के मंगलवार को ही मिले थे। इस दिन भगवान प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है।
देश के फेमस मंदिरों में बड़े मंगलवार को हनुमान जी की भव्य तरीके से पूजा की जाती है। कई जगहों पर धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। हनुमान भक्त एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।
1.
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
2.
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
बड़े मंगल की शुभकामनाएं!
3.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
बड़े मंगल की शुभकामनाएं!
4. भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
5. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना।
बड़े मंगल की बधाई!
6. जात पवनसुत देवन्ह देखा।
जानैं कहुँ बल बुद्धि बिसेषा॥
सुरसा नाम अहिन्ह कै माता।
पठइन्हि आइ कही तेहिं बाता॥
बड़े मंगल की बधाई
7. जेहिं गिरि चरन देइ हनुमंता,
चलेउ सो गा पाताल तुरंता॥
जिमि अमोघ रघुपति कर बाना,
एही भाँति चलेउ हनुमाना॥
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
8. जामवंत के बचन सुहाए,
सुनि हनुमंत हृदय अति भाए॥
तब लगि मोहि परिखेहु तुम्ह भाई,
सहि दुख कंद मूल फल खाई ॥
पहले बड़े मंगल की बधाई!
9. प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
10. बड़े मंगल की शुभकामनाएं!
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!