Bada Mangal Wishes Images: बजरंगबली के भक्तों के लिए मंगलवार का दिन विशेष होता है। यह दिन श्रीराम भक्त हनुमान को समर्पित माना जाता है। यूं तो हर सप्ताह मंगल आता है लेकिन लेकिन ज्येष्ठ महीने में आने वाले सभी मंगलवार विशेष माने जाते हैं। इन्हें ‘बड़ा मंगल’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि प्रभु श्रीराम से हनुमान जी सबसे पहले ज्येष्ठ मास के मंगलवार को ही मिले थे। इस बार पहला बड़ा मंगल 13 मई को है। इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। जगह-जगह धार्मिक आयोजन होंगे। भक्तजन हनुमान जी को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे। इस खास दिन आप बजरंगबली के भक्तों को शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन भी शुभ बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स के स्टेटस पर लगाने के लिए कुछ विशेष
Hindi Quotes लेकर आए हैं।
बड़ा मंगल पर बजरंगबली के भक्तों को भेजें ये संदेश (Happy Bada Mangal Quotes)
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,
दाता अर्ज सुन लो मेरी अब,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Bada Mangal 2025

दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो तो हनुमान है।
Happy Bada Mangal 2025
रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं।
पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!