Used Tea Leaves Hacks: भारत में एक से बढ़कर एक चाय पीने के शौकीन आपको मिल जाएंगे। आपको अपने आसपास ही सुबह से लेकर शाम तक लोग चाय की चुस्की लेते नजर आए जाएंगे। चाय बनने के बाद लोग यूज की हुई चाय पत्ती को उठाकर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन आप बची हुई चाय पत्ती ((Bachi hui Chaipatti) )को फेंकने के बजाय इन 5 तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके कई काम बिल्कुल फ्री में हो जाएंगे।

1- खाद बनाएं

बची हुई चाय पत्ती का सबसे अच्छा उपयोग आप खाद बनाने में कर सकते हैं। इसे सूखाकर या सीधे मिट्टी में मिलाकर आप प्राकृतिक खाद बना सकते हैं।

2 – स्क्रब की तर करें इस्तेमाल

चाय बनाने के बाद बची चाय पत्ती को पानी से धो लें। इसके बाद इसमें शहद मिलाएं फिर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

3- फर्नीचर को करें पॉलिश

पुराने फर्नीचर की चमक गायब होने पर आप बची हुए चायपत्ती को पॉलिश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

4- बालों में कंडीशनर की तरह यूज करें

चाय की पत्तियों का उबला पानी को आप बालों में लगाने के लिए कंडीशनर की तरह यूज कर सकते हैं।

5- किचन की करें सफाई

बची हुए चाय पत्ती से आप रसोई की सफाई कर सकते हैं। इसके जरिए फर्श और बर्तनों पर जमी गंदगी को साफ करें।