BABY CARE: मौसम करवट बदल रहा है। गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है, लेकिन सर्दी की दस्तक लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। ऐसे में बदलते मौसम का सबसे पहले असर बच्चों, बुजुर्गों या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों पर पड़ता है। ऐसे में कई बार बच्चों को सर्दी-जुकाम, खांसी या बुखार हो जाता है। ऐसे में अक्सर बच्चों की मां के मन में एक सवाल होता है कि क्या सर्दी-जुकाम, खांसी, नाक बहने पर बच्चों को रोजाना नहलाना चाहिए या नहीं? डॉक्‍टर मनोज मित्तल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इसके बारे में जानकारी दी।

सर्दी होने पर बच्चों के नहलाएं या नहीं?

डॉक्टर के मुताबिक बच्चे को सर्दी-जुकाम या खांसी होने पर रोजाना नहलाना चाहिए। हल्के गुनगुने पानी से नहाने पर बच्चे को राहत महसूस होगी। नहाने से बच्चे की नाक साफ होगी, गला साफ होगा और छाती भी साफ होगी। खांसी-जुकाम में नहलाने से बच्चे को नेचुरल स्टीम मिल जाएगी। इससे उसे अलग से स्टीम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बच्चे को नहलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पानी के तापमान पर दें ध्यान

बदलते मौसम में बच्चे को नहलाते पानी के तापमान पर जरूर ध्यान दें। इसके लिए आप पानी की बाल्टी में अपनी कोहनी डालकर देखें। इससे तापमान की जांच की जा सकती है। बच्चे के नहाने के लिए करीब 100° फारेनहाइट (F) या 37.8° सेल्सियस (C) तापमान सही रहता है।

ज्यादा देर तक बाथरूम में न रखें

बच्चे को बहुत ज्यादा देर तक पानी में भिगोकर बाथरूम में न रखें। बच्चे को बाथरूम में कभी अकेला न छोड़ें। बच्चा अगर छोटा है तो हमेशा उसको पकड़कर रखें या एक हाथ उसके ऊपर रखें। बड़े बच्चे को भी टब में अकेला न छोड़ें।

तुरंत कपड़े पहनाएं

बच्चे को नहलाने के बाद तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। बच्चे को कभी रगड़कर न पोंछें। बच्चे के लोशन लगाकर तुरंत कपड़े पहनाएं। नहाने के बाद बच्चे को आराम महसूस होगा।

यहां देखें वीडियो

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।