Baby Skin Care Tips: बदलते मौसम में बच्चों की त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है। इस मौसम में उनकी त्वचा पर रैशेज, ड्रायनेस, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इसको सही से देखभाल करना काफी जरूरी होता है। सही केयर कर इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है।
बदलते मौसम में अगर आपके बच्चों की स्किन पर इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं। इससे बच्चों की स्किन बदलते मौसम में भी कोमल और सुरक्षित बनी रहेगी।
मौसम के अनुसार चुनें मॉइस्चराइजर
बच्चों की त्वचा काफी कोमल और संवेदनशील होती है। ऐसे में उनकी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप सही मॉइस्चराइजर का चयन करें। वैसे भी कई जगहों पर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में उनकी त्वचा के लिए लाइट, वाटर-बेस्ड लोशन बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं। अगर आपका बच्चा नहा रहा है तो इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
केमिकल-फ्री साबुन का करें उपयोग
बच्चों की स्किन के केयर के लिए उनकी त्वचा पर आप साबून लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान दें कि साबुन केमिकल-फ्री हो। इससे स्किन पर किसी तरह की इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा। परफ्यूम और हार्श केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से बचें।
बच्चों को किस तरह के कपड़े पहनाएं?
बच्चों को हल्का कपड़ा पहनाना बेस्ट होता है। ऐसे में अपने बच्चे को साफ-सुथरे कॉटन के कपड़े पहनाएं। दरअसल, कॉटन के कपड़े स्किन को सांस लेने देते हैं और एलर्जी से बचाते हैं। अगर उन्हें नए कपड़े पहना रहे हैं तो उसको एक बार पहले सही से धूल लें। इससे कपड़े में लगा केमिकल निकल जाएगा।
बच्चों की स्किन पर क्या लगाएं?
बच्चों की स्किन पर आप जितना हो सके प्राकृतिक चीजों का ही उपयोग करें। आप उनकी स्किन पर एलोवेरा जेल, नारियल तेल या घृतकुमारी जैसे नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे उनकी स्किन मुलायम रहेगी।
आगे पढ़िएः एरोबिक एक्सरसाइज क्या है? इस तरह वर्कआउट करने से तेजी से होगा Weight loss