Baby Boy Names: जब कोई व्यक्ति माता-पिता बनता है, तो उसके जीवन में एक नए युग की शुरुआत होती है। वो एहसास दुनिया के हर एहसास और हर सुख से बेहतर होता है। हालांकि, माता-पिता बनने से नई जिम्मेदारियों की शुरुआत भी हो जाती है और इनमें सबसे पहली जिम्मेदारी होती है अपनी नन्हीं सी जान के लिए कोई नाम चुनना।

हर मां-बाप अपने बच्चे के लिए सबसे हटकर और सबसे प्यारा नाम चुनना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं और खासकर आप अपने बेटे के लिए कोई नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आ सकता है। यहां हम आपके लिए बेबी बॉय के कुछ बेहद यूनिक और प्यारे नाम लेकर आए हैं।

वहीं, इन नामों के साथ-साथ इनका मतलब भी उतना ही यूनिक और प्यारा है। ऐसे में आप इनमें से कोई एक नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

यहां से चुनें अपने बेटे के लिए बेस्ट नाम

अनघ (Anag)

आप अपने बच्चे का नाम अनघ रख सकते हैं। ये नाम सुनने में जितना प्यारा है, इसका मतलब भी आपको उतना ही पसंद आने वाला है। बता दें कि अनघ मूल रूप से भगवान शिव का नाम है। इस नाम का अर्थ है, ‘एक ऐसा शख्स जो बिल्कुल निष्पाप व निःछल हो, जिसे पाप या छल ने कभी छुआ तक ना हो’। ऐसे में आप अपने बच्चे को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

वृतिक (Vrutik)

अगर आप अपने बच्चे के लिए ‘व’ अक्षर से कोई नाम ढूंढ रहे हैं, तो आप उसे वृतिक कहकर बुला सकते हैं। वृतिक शुद्ध का अर्थ भी ‘पवित्र और दोषरहित’ होता है।

ओजस (Ojas)

ओजस भी बेहद यूनिक नाम है। वहीं, इस नाम का अर्थ भी उतना ही खास है। ओजस शब्द का मतलब होता है, ‘शरीर की आतंरिक शक्ति और चमक।’ आप अपने बच्चे को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

शारव (Shaarav)

अपने बेटे को आप शारव कहकर पुकार सकते हैं। शारव का मतलब होता है ‘शुद्ध और मासूम।’

तक्षय (Takshay)

‘त’ अक्षर पर आप अपने बेटे का नाम तक्षय रख सकते हैं। तक्षय श्री गणेश के कई नामों में से एक है।

अरिन (Arin)

अरिन छोटा और प्यारा नाम है। वहीं, बात मतलब कि करें, तो अरिन शब्द का अर्थ होता है, ‘जिस व्यक्ति का कोई शत्रु न हो।’

जन्य (Janya)

इन सब से अलग अपने बच्चे को आप जन्य नाम दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ ‘ऊर्जावान’ होता है।

उम्मीद है ये नाम आपको पसंद आए होंगे। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- संस्कृत में इन शब्दों का मतलब होता है ‘खूबसूरत’, इनसे चुनकर रखें अपनी बेटी का नाम