हल्की बारिश के बाद उमस दोगुनी हो जाती है। ऐसी हालत में शरीर पसीना-पसीना और बाल चिपचिपे होने लगते हैं। बाहर निकलते ही तेज धूप से पसीना आने या बारिश की हल्की फुहारें पड़ने से अक्सर लोगों के बाल चिपक जाते हैं। लड़के तो रोजाना हेयरवॉश कर लेते हैं। लेकिन लड़कियों के लिए ये संभव नहीं। लंबे बालों को रोजाना धोना सही नहीं होता है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक किसी पार्टी या मिटिंग के लिए बाहर जाना होता है और हमारे बाल चिपके हुए होते हैं।

चिपके बाल न केवल देखने में अजीब लगते हैं बल्कि इससे लोगों का आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। ऐसे में लोग परेशान होने लगते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाले हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे बालों को बिना धोए साफ किया जा सकता है। जी हां, ऐसा संभव है। बिना शैंपू या पानी के भी आप बालों की चिपचिपाहट दूर कर सकते हैं। साथ ही बालों से एक्ट्रा ऑय़ल भी हटा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

ड्राई शैम्पू

बालों की चिपचिपाहट और अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई तरह के ड्राई शैम्पू उपलब्ध हैं। कभी-कभी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे अतिरिक्त तेल गायब हो जाता है। बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाती है। इसे यूज करने के लिए इसे सीधे बालों की जड़ों में स्प्रे करें और छोड़ दें। थोड़ी देर बार बालों को कंघी करें।

एयर-ड्राइंग हेयर बाम

अगर आप जल्दी में हैं और बाल घुलने का टाइम आपके पास नहीं है तो आप एयर-ड्राइंग हेयर बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे बालों को बिना धोए साफ करने के लिए ये परफेक्ट उपाय है। इसे लगाने के लिए मटर के दाने के बराबर इसे लें और बालों की जड़ों में लगाएं। इसे सूखने दें। थोड़ी देर बाद बालों से तेल और चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

हेयर वॉटर स्प्रे

बारिश में बालों को धोए बिना उन्हें साफ करने के लिए आप हेयर वॉटर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न केवल आपके बाल साफ होंगे बल्कि उन्हें पोषण भी मिलेगा। साथ ही बालों से हल्की खुशबू भी आएगी। उलझे बाल सही होंगे। इसे आप सीधे बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कई ऑप्शन आपको बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिल जाएंगे।