Ayurvedic hair oil: बालों से जुड़ी समस्याओं से आजकल हर कोई परेशान है। किसी के बाल ज्यादा टूट रहे हैं तो किसी के बाल लंबे और घने नहीं हैं। बालों के टूटने-झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए अक्सर लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। बाजार भी हेयर प्रोडक्ट से भरे पड़े हैं। लेकिन बालों के लिए आज भी कई लोग नेचुरल चीजों को बेस्ट मानते हैं।

बालों को लंबा-घना, मुलायम बनाने और बालों की टूटने की समस्या को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रदूषण, अनहेल्दी खानपान, स्ट्रेस, नींद पूरी न होना और बहुत ज्यादा केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल की वजह से बालों की समस्या होती है। ऐसे में आप यहां बताए तरीके से हेयर ऑयल बना सकते हैं।

घर में आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का तरीका | Ayurvedic hair oil for hair growth

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

घर में नेचुरल चीजों से आप आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल, नीम की पत्तियां, लौंग, करी पत्ता, मेथी दाना और प्याज की जरूरत होगी।

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने की विधि

हेयर ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को साफ करके तेल में धीमी आंच पर पकाएं। बीच-बीच में इसे चलाते रहें। जब सारी चीजें अच्छी तरह से भुन जाएं तो गैस ऑफ कर दें। फिर तेल को ठंडा होने दें। इसके बात इसे छोटे बॉटल में भर लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें। इसे हल्का गुनगुना करके सिर की मसाज करें। सुबह होने पर हेयर वॉश कर लें।

घर में बने आयुर्वेदिक हेयर ऑयल लगाने के फायदे | Ayurvedic hair oil benefits for hair

घर में तैयार किए गए आयुर्वेदिक हेयर ऑयल को लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। साथ ही बालों का टूटना-झड़ना कम होता है। इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें:

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।