Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Images, WhatsApp Status Video, Jai Shri Ram HD Photos: जैसे-जैसे राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही राम भक्तों में उत्साह दोगुना होता जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा रहा है। हालांकि, वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद, नवंबर 2019 में आखिरकार भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि विवादित भूमि हिंदुओं की है, इसके साथ ही साइट पर एक भव्य राम मंदिर के निर्माण की अनुमति दी गई। अब, आखिरकार 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम होने वाला है। इस आयोजन में लगभग 7,000 मेहमानों की प्रारंभिक उपस्थिति की उम्मीद है।

Ayodhya Ram Mandir Wishes WhatsApp Status Video Images

वहीं, 24 जनवरी, 2024 से श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुल जाएगा। ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों से लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही इस एतिहासिक अवसर पर रामभक्त एक-दूसरे को अभी से शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों के साथ भगवान राम के आगमन की खुशी बांटना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ खास संदेशों के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।

राम मंदिर के उद्घाटन पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

कौन है जिसका काज तुमने संवारा नहीं,
कौन है जिसको तुमने दिया सहारा नहीं,
तुम्हारे आसरे पर ही जिन्दा हूं मैं हे राम,
सब तो है की तुम बिन मेरा गुजरा नहीं।

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं।।

भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्यौता सबको आने को।

जय जय श्री राम