अप्रैल फूल नजदीक है और यही मौका है जब लोग अपने प्रैंक स्किल दिखा सकते हैं। अप्रैल फूल वह दिन है जिस दिन आप अपने दोस्तों, परिवारवालों और आॅफिस में अपने साथियों के साथ बिना किसी डर के जोक्स करने के अलावा प्रैंक्स खेल सकते हो। अप्रैल फूल मनाने का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग तरह-तरह के तरीकों से एक दूसरे को फूल बनाते हैं। अप्रैल फूल एक पर्व की तरह दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन लोग अजीबोगरीब सामान देकर और किस्से सुनाकर लोगों को फूल बनाते हैं और कोई भी इन सब बातों का बुरा नहीं मानता। कई लोग इस दिन पर अपने दोस्तों और आॅफिस के साथियों के साथ प्रैंक्स करने की योजना बना रहे होंगे। लेकिन कुछ प्रैंक्स को करने में कई बार काफी मेहनत तो लगती ही है साथ समय और पैसे की भी बर्बादी होती है। अप्रैल फूल हर साल अप्रैल की पहली तारीख को मनाया जाता है। इस मौके पर हम लोगों को बेवकूफ बनाने के कुछ शरारती तरीके बता रहे हैं। इसके पीछे सामान की बर्बादी या लोगों को परेशान करने का मकसद नहीं है। ये सिर्फ इस खास दिन को मनाने के लिए कुछ बेहतरीन और आसान तरीके हैं।

इस आप अपने दोस्तों को कई अलग-अलग तरीकों से बेवकूफ बना सकते हैं। सबसे पहला और आसान तरीका है ओरियो बिस्कुट जिसमें से आप उसकी क्रीम हटा दें। बिस्कुट की दोनों साइड्स के बीच में लगी क्रीम को हटा कर आप उसमें कोलगेट लगा दें और वापस से इन बिस्कुट को प्लेट या पैकेट में रख दें। इसके बाद इन्हें आप अपने दोस्तों को आॅफर करें, वह इन बिस्कुट को खाएंगे तो उन्हें इनका स्वाद अलग लगेगा।इस प्रैं​क को आप अपने घर पर या आॅफिस में भी आजमा सकते हैं।

परिवारवालों और दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए आप बिना किसी को बताए टीवी की आवाज बढ़ा दें और मेन स्विच से टीवी को आॅफ कर दें। इसके बाद टीवी के रिमोट के आगे बहुत ही सफाई के साथ ब्लैक कलर की टेप लगा दें। अपने इस प्लान को सफाई से अंजाम देने के बाद जैसे की आपका कोर्इ दोस्त या परिवार वाला टीवी आॅन करने की कोशिश करेगा तो वह रिमोट काम नहीं करेगा और वह टीवी को मेन स्विच से आॅन करेगा और तेज़ आवाज सुनकर वह जरूर डर जाएंगे।

एक साबुन ले और उस पर आप टांसपरेंट नेल पॉलिश लगाकर सुखने दें। जब साबुन पर लगी नेल पॉलिश सुख जाए तो आप इस साबुन को अपने बाथरुम में रख दें। इस​के बाद जब कोई नहाने या हाथ धोने के लिए इस साबुन का इस्तेमाल करेगा तो साबुन से झाग नहीं देगा।

वहीं आप एक हेयर डायर ले और इसके अंदर आप थोड़ा सा आटा डाल दें जैसी ही आपकी बहन या मम्मी उस डायर को चालू करेंगे तो  आटा सीधा उनके मुंह पर उड़कर आएगा।

अप्रैल फूल के दिन इस ट्रिक को अपनाकर आप अपने आॅफिस और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं। एक प्लाटिक ट्रांसपेरेंट रैप लें और टॉयलेट सी​ट पर बेहद सफाई के साथ उसे चिपका दें और टॉयलेट सीट को कवर कर दें। जब कोई वॉशरूम में जाएगा तो इसके बाद जो होगा वह काफी मजेदार होगा।