अप्रैल फूल दिवस को मूर्ख दिवस भी कहा जाता है। अप्रैल फूल डे (April Fool’s Day) अप्रैल का पहला दिन (1st April) होता है। दुनिया के तमाम देशों में पहली अप्रैल को इसे मनाया जाता है। इस दिन दोस्तों, परिजनों और सहकर्मियों के साथ हल्के-फुल्के मूड में जोक्स-प्रैंक करते हैं। यूं तो अप्रैल फूल डे लंबे वक्त से मनाया जाता रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत असल में कब हुई, इसका ठीक-ठीक पता किसी को नहीं है।
माना जाता है कि साल 1381 में पहली बार एक अप्रैल को इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी। इसके पीछे दो रोचक कहानियां बताई जाती हैं।
अप्रैल फूल डे मनाने का कारण: अप्रैल फूल डे (April Fool’s Day) मनाने का जो पहला कारण बताया जाता है, वो ये कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड (द्वितीय) और बोहेमिया की रानी एनी ने 32 मार्च 1381 में अपनी शादी करने का ऐलान कर दिया था। उनकी शादी की खबर सुन जनता खुशी से झूमने लगी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि कैलेंडर में तो 32 मार्च कोई तारीख होती ही नहीं होती।
दरअसल, राजा-रानी ने अपनी शादी की झूठी खबर देकर जनता के साथ एक तरीके से मजाक किया था। कहा जाता है कि तभी से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई। चूंकि 32 मार्च कोई दिन नहीं होता इसलिए एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे के तौर पर मनाया जाने लगा।
अप्रैल फूल से जुड़ी दूसरी कहानी: अप्रैल फूल डे से जुड़ी एक और कहानी है चर्चित है। वो ये कि फ्रांस में साल 1582 में पोप पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया। हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे। जो लोग पुराने कैलेंडर के मुताबिक नया साल मनाते जा रहे थे, उन्हें अप्रैल फूल्स कहा जाने लगा।
यूं तो मजाक के लिए कोई खास दिन और ठिकाना नहीं होता लेकिन कहते हैं कि अप्रैल फूल डे के दिन जो मज़ाक किया जाता है वो दूसरों को बुरा नहीं लगता। आप भी अप्रैल फूड डे पर अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ प्यार भरा मज़ाक कर सकते हैं।
शेयर करें ये जोक्स:
मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से
April Fools Day की हार्दिक शुभकामनाएं…
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है
चमेली का फूल चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
पृथ्वी घूमना बंद कर सकती है,
पक्षी उड़ना बंद कर सकते हैं,
मोमबत्तियां पिघलना बंद कर सकती हैं,
और दिल धड़कना बंद कर सकते हैं,
लेकिन आपका दिमाग कभी काम करना शुरू नहीं करेगा,
Happy April Fools Day
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तैनु ‘April Fool’ बनाया
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
1 अप्रैल को आप अपने दोस्तों को ये खूबसूरत जोक्स भेजकर भी उनका और अपना मन बहला सकते हैं।
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया, अब कैसा है सिरदर्द?
लेकिन टाइपो एरर हो गया और टाइप हो गया कैसी हो सिरदर्द
पति तब से लापता…
पप्पू : अगर दुनिया के सभी इंसानों का चेहरा एक जैसा होता तो क्या होता…
गप्पू : वही होता…जो गैस सिलिंडर का होता है…
कभी इस घर तो कभी उस घर…
आपको जन्मदिन मुबारक हो, आप इसी दिन के लिए पैदा हुए हैं, Happy April Fools Day