आज यानी 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जा रहा है। कुछ लोग इसे अप्रैल फूल्स डे के नाम से जानते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कॉलेज, ऑफिस और घरों में फनी प्रैंक्स खेलते हैं। इस दिन के बारें में कई लोगों का पता नहीं होता तो वो किसी भी अफवाह को सुनकर हैरान हो जाते हैं। एक अप्रैल के लिए हम आपके लिए आएं हैं कुछ खास वॉलपेपर और जोक्स, जिसे देखकर और पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस दिन के लिए पढ़ें कुछ खास जोक्स-
1 .अप्रैल को कोई भी मित्र दिल्ली वालो को अप्रैल फूल नही बनाये। क्योकिं वो केजरीवाल की दूकान से पहले ही 5 साल का रिचार्ज करा चूके।
2. आज भी मूर्खों की बड़ी तादात है जो वेलेंटाइन,अप्रैलफूल और भी कई बचकाने दिन मनाते है, उन्हें आजादी दिलाने वालों के दिन याद नहीं
3. Please कोई अप्रैल फूल बनाने की न सोचे 😛 मैं शादी शुदा हूँ । :v 😛 😀
4.अप्रैल फूल जैसी मूर्खता पूर्ण विदेशी संस्कृति का अनुसरण करना दिखाता है की हम अभी तक मानसिक रूप से गुलाम ही हैं।
5.जय श्री राम कहो जय शिवाजी कहो ! अप्रैल फूल करके पप्पू मत बनो !
6. एक ही इंसान आज तक मुझे अप्रैल फूल बना पाया है। मेरा ससुर।
7.शादीशुदा आदमी को अप्रेल – फूल न बनाएँ ,, क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
8. मोदी सरकार का बड़ा फैसला अब 1st अप्रेल को अप्रैल फूल की जगह राहुल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
9.रजनीकांत के कैलेंडर मे 31मार्च के बाद सीधे 2अप्रैल की डेट आती है। क्योंकि कोई भी उसे अप्रैल फूल नही बना पाता।।
इस दिन के बारें में एक मशहूर कहावत जुडी हुई हाै। 1अप्रैल 1860 की बात है जब लंदन के हजारों लोगों के घरों में पोस्ट कार्ड भेजकर यह सूचना दी गई कि आज शाम को टॉवर ऑफ लंदन में सफेद गधों को स्नान कराया जाएगा। आप सभी देखने के लिए आ सकते हैं, यह सब देखने के लिए कार्ड जरुर लेकर आएं। लेकिन उन दिनों किन्हीं कारणों की वजह से टॉवर ऑफ लंदन के लिए बंद था। शाम होते ही टॉवर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ लग गई। लोगों अंदर जाने के लिए धक्का- मुक्की तक करने लगे। लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें किसी ने अप्रैल फूल बनाया है।