Happy Krishna Janmashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF Pics: जन्माष्टमी का पर्व दुनियाभर में 26 अगस्त 2024 को यानी आज मनाया जा रहा है। घर से लेकर श्री कृष्ण मंदिरों तक में बांके बिहारी के आगमन की तैयारियां हो चुकी है। लोग पलक बिछाकर भगवान कृष्ण के पधारने का इंतजार कर रहे हैं। श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी में मंदिर परिसर में बाल गोपाल का अभिषेक और पूजन होगा। जन्माष्टमी के मौके पर बाल गोपाल को विधिवत पूजा करने के साथ 56 भोग खिलाया जाएगा।
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
जन्माष्टमी के मौके पर भक्तगण भगवान कृष्ण की पूजा और उपासना करते हैं। इस दिन व्रत रखते हैं। ये व्रत सूर्योदय से लेकर रात 12 बजे तक रखा जाता है। कुछ लोग रात 12 बजे के बाद प्रसाद ग्रहण करते अपना व्रत खोलते हैं। इस दिन रात्रि पूजा का खास महत्व है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात में हुआ था। रात में मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। लड्डू गोपाल को धनिया की पंजीरी, माखन- मिश्री का भोग लगाया जाता है और कृष्ण भगवान की पूजा करने के साथ अंत में आरती की जाती है। आप भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेज को करें फॉर्वर्ड, लड्डू गोपाल का मिलेगा आशीर्वाद।

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो।
शुभ जन्माष्टमी!

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो,
मूर्ति बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।
शुभ जन्माष्टमी!

गोकुल में जिसने किया निवास,
जिसने गोपियों के संग रचाया रास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया!
शुभ जन्माष्टमी!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
कि आप को याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।
शुभ जन्माष्टमी!