अनार एक ऐसा फल है जो देखने में खूबसूरत दिखता है और इसके गुण भी बहुत ज्यादा हैं। अनार एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और पोषक तत्वों का पावरहाउस है। इसका सेवन करने से सेहत को जितने फायदे होते हैं उतना ही ये स्किन पर भी असरदार हैं। अनार का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में चमक आती है, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कंट्रोल करने में ये पैक बेहद असरदार साबित होता है। आइए 4 आसान अनार मास्क के बारे में जानते हैं जिनका स्किन पर इस्तेमाल करके स्किन की रंगत में निखार लाया जा सकता है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाया जा सकता है।

अनार और दही का पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए अनार का पैक तैयार करना चाहती हैं तो सबसे पहले आप अनार के दाने छील लें और उसका जूस निकाल लें। अब एक प्याली में 4-5 चम्मच अनार का जूस मिलाएं और 2 चम्मच दही मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें,आपका लिक्वड मास्क तैयार है। इस पैक का इस्तेमाल आप गर्दन से लेकर चेहरे तक करें। 15 मिनट बाद चेहरे से पैक को हटा दें और गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें। ये पैक आपकी स्किन की ड्राईनेस को दूर करेगा और स्किन में ग्लो लाएगा। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें स्किन पर साफ असर दिखेगा।

अनार और शहद का मास्क

अनार की तरह शहद भी एक ऐसी होम रेमेडी है जो बॉडी के साथ ही स्किन पर भी जादुई असर करती है। शहद का इस्तेमाल अनार के साथ करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन में निखार आता है। अनार और शहद का मास्क लगाने के लिए आप शहद और अनार के जूस को बराबर मात्रा में लें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस तैयार पैक को आप चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। सर्द मौसम में स्किन पर नैचरल लाली और खूबसूरती लाएगा ये मास्क। यह मास्क आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करेगा, स्किन को रिलेक्स देगा और ग्लोइंग बनाएगा।

अनार और दलिया का मास्क लगाएं

अनार और दलिया का मास्क बनाने के लिए आप अनार का जूस लें। अब दलिया को पीसकर उसका बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में अनार का जूस मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद 15-20 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। इस मास्क को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा। ये मास्क स्किन को एक्सफॉलिएट करता और स्किन को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाता है।

अनार और नींबू रस का पैक लगाएं

अनार के जूस को किसी प्लाली में डालें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें। याद रखें कि दोनों जूस बराबर मात्रा में लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे के डार्क स्पोर्ट से बचाव होता है और स्किन ग्लोइंग दिखती है।