Natural Dye For White Hair: उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना एक नैचुरल प्रोसेस है लेकिन आज कल खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल ने लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद कर दिए हैं। सफेद बालों को कवर करने के लिए लोग तरह-तरह की कलर डाई का इस्तेमाल करते हैं। रेगुलर कलर डाई का बालों पर इस्तेमाल करने से ना सिर्फ बालों पर साइड इफेक्ट दिखते हैं बल्कि आंखों पर भी इस कैमिकल का असर दिखता है।
कैमिकल बेस हेयर डाई में अमोनिया या पैराबेंस जैसे विषैले और हानिकारक रसायन हो सकते हैं जिनका बालों और स्किन पर कई तरह से साइड इफेक्ट होता है। एक रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि जिन महिलाओं ने 1980 से पहले हेयर डाई का इस्तेमाल शुरू किया, उन्हें हेयर डाई न लगाने वाली महिलाओं के मुकाबले 30 फीसदी कैंसर होने का खतरा ज्यादा था।
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक बालों पर कैमिकल बेस हेयर डाई का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल, एलर्जी, बालों की ग्रोथ का कम होना, आंखों को नुकसान पहुंचना और नर्वस सिस्टम पर असर पड़ने जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आप भी सफेद बालों को काला करने के लिए कैमिकल बेस कलर्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जगह नैचुरल हेयर डाई का इस्तेमाल करें। नैचुरल हेयर डाई बनाने के लिए आंवला का बालों पर इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।
एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर आंवला बालों की जड़ों को मजबूत करेगा और बालो को पोषण देगा। हेयर डाई बनाने के लिए आंवला के साथ शिकाकाई का इस्तेमाल करें। शिकाकाई बालों को रंग देने का काम करेगा। ये हेयर डाई आपके बालों को स्ट्रॉन्ग, हेल्दी और खूबसूरत बनाएगी। इसका बालों पर इस्तेमाल करने से बाल लम्बे समय तक खूबसूरत और काले रहेंगे। आइए जानते हैं कि हेयर डाई कैसे तैयार करें।
सामग्री
- एक मुट्ठी सूखे आंवला का पाउडर
- एक छोटी कटोरी में शिकाकाई पाउडर
- एक कप पानी
नैचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका: (How to make natural hair dye)
इस नैचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए लोहे की कढ़ाई लें उसमें एक कप पानी डालकर उबाल लें। कढ़ाई में सूखे आंवला का पाउडर और शिकाकाई पाउडर डालें और 10 मिनट तक अच्छे से पकने दें। 10 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने दें। जब ये डाई ठंडी हो जाए तो इस काले रंग की डाई को ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं। इन नैचुरल डाई की मदद से बालों को नुकसान पहुंचे बिना ही बाल काले हो जाएंगे।