Breakup karne ka tarika: हर रिश्ते में प्यार और तरकार का दौर चलता रहता है। कभी दो लोग एक-दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं तो कभी उस रिश्ते में घुटन महसूस करने लगते हैं। तब मन में ख्याल आता है ‘ब्रेकअप’। जब एक पार्टनर का इंटरेस्ट दूसरे में खत्म होने लगे या वो किसी और को पसंद करने लगे।

आए दिन दोनों में झगड़े होने लगे तब ब्रेकअप करने की नौबत आ ही जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में एक सवाल होता है कि कैसे सामने वाले को बिना दुख पहुंचाए या किसी लड़ाई-झड़के के कैसे शांति और आसानी से ब्रेकअप किया जा सकता है। यहां हम आपको ब्रेकअप करने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

शांत बैठकर ब्रेकअप का कारण समझो

ब्रेकअप किसी भी इंसान को पूरी तरह से तोड़ सकता है। इसलिए अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक बार बैठकर ब्रेकअप करने का कारण जानने की कोशिश करो। यह फैसला सिर्फ तुम्हारे लिए नहीं बल्कि तुम्हारे पार्टनर पर भी असर करेगा। आपके पार्टनर को यह जानने का पूरा हक कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसलिए यह सोचो कि क्या तुम सच में ब्रेकअप करना चाहते हो या वाकई वजह इतनी बड़ी है कि आपको ब्रेकअप करना चाहिए? जल्दबाजी में निर्णय न लें। इस बारे में शांति से सोचें।

सामने बैठकर सीधे बात करो

जब आप पूरी तरह क्लीयर हो जाएं कि आपको अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म करना है तो आपको सामने बैठकर उससे बात करनी चाहिए। उसे अचानक ब्लॉक करने, फोन न उठाने या इग्नोर करने की बजाय सामने बैठकर उससे बात करें। तुम्हें कोशिश करनी है कि रिश्ते को प्यार और समझदारी से खत्म किया जाए। लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए हमेशा तर्क पूर्ण बात करें उसे बताएं कि आप ऐसा इन वजहों से कर रहे हैं। ये सारी बातें पब्लिक प्लेस पर तो बिल्कुल भी न करें। कोई अच्छी जगहों चुनों और आराम से बैठकर उससे बात करो। उसे झूठा दिलासा मत दो कि हम दोस्त रहेंगे और संपर्क में रहेंगे।

बातचीत के बाद पूरी तरह संपर्क खत्म करें

अगर आपका पार्टनर अपनी गलतियों को मानकर उसे सही करने की बजाय वहीं गलतियां बार-बार दोहरा रहा है तो उससे फाइनल बातचीत के बाद पूरी तरह से संपर्क खत्म कर दीजिए। ऐसा करने से आपको मूव ऑन करने में मदद मिलेगी। उस व्यक्ति के बारे में किसी से निंदा नहीं करें। इसके साथ ही उसकी संभावित प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार रहें। उसके साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि आपके साथ किया जाए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह औार सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।